scriptMithali Raj Retirement: मिताली राज द्वारा क्रिकेट में बनाए गए 3 रिकॉर्ड जो शायद ही अब दोबारा बनें | Mithali Raj Retirement, top 3 records made by Mithali Raj | Patrika News
क्रिकेट

Mithali Raj Retirement: मिताली राज द्वारा क्रिकेट में बनाए गए 3 रिकॉर्ड जो शायद ही अब दोबारा बनें

विश्व महिला क्रिकेट में भारत का गौरव बढ़ाने वाली भारतीय महिला टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज ने अभी हाल में ही अपने अंतराष्ट्रीय करियर से संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया है। उनका क्रिकेट करियर लगभग 23 साल तक चला। इस आर्टिकल में जानिए उनके द्वारा बनाए गए तीन ऐसे रिकॉर्ड जो शायद ही अब टूटे

Jun 08, 2022 / 03:37 pm

Mohit Kumar

mithali_raj.jpg

Mithali Raj

Mithali Raj Retirement International Cricket: विश्व की तमाम महिलाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत रही भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मिताली राज (Mithali Raj ) ने आज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। उन्होंने बुधवार को ट्विटर पर एक भावुक संदेश लिखते हुए क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। बता दें कि लगभग 2 दशकों तक वह भारतीय महिला क्रिकेट की पहचान रही। वहीं वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में वह पहले नंबर पर मौजूद हैं। इस आर्टिकल में हम आपको मिताली राज द्वारा क्रिकेट में बनाए गए तीन ऐसे रिकॉर्ड के बारे में बताने जा रहे हैं जो शायद ही अब टूटे
ये भी पढ़ें – Virat Kohli ही नहीं इन फेमस इंडियन क्रिकेटर्स के भी हैं लाखों Instagram Followers

ट्विटर पर दी संन्यास की जानकारी –

39 वर्षीय क्रिकेटर मिताली राज ने ट्विटर पर भावुक संदेश देते हुए क्रिकेट को अलविदा कह दिया है उन्होंने अपने संदेश में कहा ‘मैं एक छोटी 16 साल की बच्ची थी जब मैंने ब्लू जर्सी में खेलना शुरू किया। यह सफर काफी लंबा रहा, इस दौरान मुझे कई उतार-चढ़ाव देखने को मिले। वही पिछले 23 साल मेरी जिंदगी के सबसे यादगार पल है। हर सफर की तरह आज यह सफर भी खत्म हो रहा है और मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा करती हूं।’
Mithali Raj द्वारा बनाए क्रिकेट के खास रिकॉर्ड जो शायद ही अब टूटें –

1) महिला वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन –

बता दें कि लगभग पिछले दो दशकों तक भारतीय महिला क्रिकेट की मिताली राज रीढ़ रही हैं। वही वनडे में उनके नाम सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है। महिला वनडे क्रिकेट में मिताली राज ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं, उन्होंने 232 वनडे मुकाबले खेलते हुए 7 शतक और 64 अर्धशतक की मदद से 7805 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका एवरेज 50.68 का रहा।
2) बतौर कप्तान सबसे ज्यादा जीत –

बता दें कि पूर्व भारतीय महिला कप्तान मिताली राज के नाम बतौर कप्तान सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने का रिकॉर्ड है। भारत के लिए उन्होंने 155 वनडे मैचों में कप्तानी की जिसमें 89 में उन्हें जीत मिली जबकि 63 मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। मिताली विश्व की पहली ऐसी महिला कप्तान हैं जिन्होंने डेढ़ सौ वनडे मुकाबले में कप्तानी की है।
3) 23 साल तक चला क्रिकेट करियर –

भारत की तरफ से सबसे ज्यादा मिताली राज ने रिकॉर्ड 23 सालों तक क्रिकेट खेला। एक ऐसा रिकॉर्ड है जिसे शायद ही कोई महिला क्रिकेटर तोड़ पाए। मिताली ने भारत के लिए साल 1999 में क्रिकेट डेब्यू किया था और साल 2022 तक वह एक्टिव रहीं। उन्होंने भारत के लिए 232 वनडे खेलते हुए कुल 7805 रन बनाए हैं।

ये भी पढ़ें – पूर्व BCCI सिलेक्टर का बड़ा दावा, Virat Kohli से बेहतर हैं Joe Root

Hindi News / Sports / Cricket News / Mithali Raj Retirement: मिताली राज द्वारा क्रिकेट में बनाए गए 3 रिकॉर्ड जो शायद ही अब दोबारा बनें

ट्रेंडिंग वीडियो