scriptInd vs Aus, 2nd Test: यशस्वी जायसवाल का विकेट झटक मिचेल स्टार्क ने की विश्व रिकॉर्ड की बराबरी | Mitchell Starc get Yashasvi Jaiswal wicket and equals world record in india vs australia 2nd test | Patrika News
क्रिकेट

Ind vs Aus, 2nd Test: यशस्वी जायसवाल का विकेट झटक मिचेल स्टार्क ने की विश्व रिकॉर्ड की बराबरी

India vs Australia, 2nd Test: यशस्वी जायसवाल के विकेट के साथ ही मिचेल स्टार्क ने अपने करियर में तीसरी बार मुकाबले की पहली गेंद पर विकेट झटकने के वेस्टइंडीज के पेड्रो कोलिन्स के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।

नई दिल्लीDec 06, 2024 / 03:59 pm

satyabrat tripathi

India vs Australia, 2nd Test: एडिलेड ओवल में शुक्रवार को ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को मुकाबले की पहली गेंद पर आउट कर अपनी टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। हालाकि इस फैसले को ऑस्ट्रेलिया ने तत्काल गलत साबित कर दिया।

पेड्रो कोलिन्स के रिकॉर्ड की बराबरी की

दरअसल, मिचेल स्टार्क ने स्ट्राइक पर खड़े यशस्वी जायसवाल को मुकाबले की पहली गेंद फेंगी। उन्होंने यशस्वी को लेग स्टंप पर फुल स्विंग गेंद डाली, जिस पर अंपायर ने एलबीडब्ल्यू आउट करार दिया। इसको लेकर यशस्वी जायसवाल ने दूसरे छोर पर खड़े साथी खिलाड़ी केएल राहुल के साथ चर्चा की, लेकिन उन्होंने रिव्यू नहीं लेने का फैसला किया। यशस्वी जायसवाल का टेस्ट क्रिकेट में यह पहला गोल्डन डक था। इस तरह वह मैच की पहली गेंद पर आउट होने वाले 7वें भारतीय खिलाड़ी बन गए।
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: ‘गलतियों से नहीं सीखना चाहते कोहली’, एडिलेड टेस्ट में बुरी तरह आउट हुए विराट तो इस दिग्गज ने मारा ताना

यशस्वी जायसवाल के विकेट के साथ ही मिचेल स्टार्क ने अपने करियर में तीसरी बार मुकाबले की पहली गेंद पर विकेट झटकने के वेस्टइंडीज के पेड्रो कोलिन्स के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। कोलिन्स ने तीन बार टेस्ट मैच की पहली गेंद पर एक ही बल्लेबाज (बांग्लादेश के हन्नान सरकार) को आउट किया था। वहीं, मिचेल स्टार्क ने टेस्ट क्रिकेट में मुकाबले की पहली गेंद पर यशस्वी से पहले दिमुथ करुणारत्ने, रोरी बर्न्स को आउट किया था। दिग्गज गेंदबाज रिचर्ड हेडली, ज्योफ अर्नाल्ड और कपिल देव, सुरंगा लकमल टेस्ट में मुकाबले की पहली गेंद पर दो-दो बार यह कारनामा कर चुके हैं।

मिचेल स्टार्क ने झटके छह विकेट

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने भारत के खिलाफ घातक गेंदबाजी की। उन्होंने 14.1 ओवर में 48 रन देकर 6 विकेट चटकाए, जिसमें 2 मेडन ओवर भी शामिल हैं। उनकी गेंदबाजी का ही कमाल था कि पिंक बॉल टेस्ट मैच में भारतीय टीम पहली पारी में 180 रन पर ऑलआउट हो गई। मिचेल स्टार्क ने यशस्वी जायसवाल के अलावा केएल राहुल, विराट कोहली, रविचंद्रन अश्विन, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी को आउट किया।

#BGT2025 में अब तक

Hindi News / Sports / Cricket News / Ind vs Aus, 2nd Test: यशस्वी जायसवाल का विकेट झटक मिचेल स्टार्क ने की विश्व रिकॉर्ड की बराबरी

ट्रेंडिंग वीडियो