मिशेल मार्श के हाथ का स्कैन कराने पर पता चला कि उनका दाहिना हाथ चोटिल हो गया है और अब वह इस कारण चार से छह सप्ताह तक मैदान में नहीं उतर सकेंगे। इसका सीधा अर्थ है कि गर्मी के महीने में होने वाले ऑस्ट्रेलिया की तरफ से टेस्ट मैचों में नहीं खेल पाएंगे और जब वह वापसी करेंगे तो यह भी पक्का नहीं होगा कि वह अपनी जगह आसानी से वापस हासिल कर लें, क्योंकि अभी हाल ही में एशेज सीरीज के अंतिम टेस्ट में उन्हें मौका मिला था।
मार्श ने अपने इस अभद्र व्यवहार पर खेद प्रकट करते हुए मार्श ने लिखा है कि उनसे ऐसी गलती निश्चित तौर पर पहली बार हुई है और पक्का है कि यह दोबारा नहीं होगा। उन्होंने कहा कि यह उनके लिए अच्छा सबक है। उम्मीद है कि बाकी लोगों भी इससे सबक लेंगे। आगे उन्होंने लिखा है कि अंत में यह क्रिकेट है। कई बार आप हार जाते हैं, आउट हो जाते हैं, लेकिन दीवार पर मुक्का नहीं मारते। बता दें कि मार्श ने जब दीवार पर मुक्का मारा, तब वह ग्लव्स पहने हुए थे। उन्होंने अपनी टीम वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों से भी माफी मांगी। उन्होंने कहा कि वह अपनी इस हरकत से बेहद निराश हैं।