scriptOMG! मिडिल स्टंप उखड़ा.. बेल्‍स हिली तक नहीं.. अंपायर हैरान-परेशान, आप ही बताएं OUT या NOT-OUT | middle stump was uprooted but bails did not move a strange challenge to cricket rules | Patrika News
क्रिकेट

OMG! मिडिल स्टंप उखड़ा.. बेल्‍स हिली तक नहीं.. अंपायर हैरान-परेशान, आप ही बताएं OUT या NOT-OUT

क्रिकेट में कभी-कभी कुछ ऐसे हैरतअंगेज कारनामे हो जाते हैं, जिन पर खुली आंखों से भी विश्वास नहीं होता। एक मैच के दौरान कुछ ऐसा ही हुआ, जिसे देख हर कोई हैरान रह गया। जब गेंदबाज ने मिडिल स्‍टंप उखाड़ दिया और बेल्‍स हिली तक नहीं।

Dec 11, 2023 / 11:38 am

lokesh verma

middle-stump-was-uprooted-but-bails-did-not-move.jpg
क्रिकेट के मैदान में कभी-कभी कुछ ऐसे हैरतअंगेज कारनामे हो जाते हैं, जिन पर खुली आंखों से भी विश्वास कर पाना बेहद मुश्किल होता है। एक मैच के दौरान कुछ ऐसा ही हुआ, जब गेंदबाज ने बल्‍लेबाज का मिडिल स्‍टंप उखाड़ दिया और बेल्‍स हिली तक नहीं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस फोटो को देख हर कोई हैरान है। ये फोटो ऑस्ट्रेलिया के थर्ड ग्रेड क्रिकेट टूर्नामेंट एसीटी प्रीमियर का है, जो आईसीसी नियम को भी चुनौती दे रहा है। क्‍योंकि बल्‍लेबाज को आउट दिया जाता क्रिकेट के नियम के विपरीत होगा और अगर नॉट आउट दिया जाता है तो गेंदबाज के साथ नाइंसाफी होगी। आइये जानते हैं पूरा मामला और अंपायर ने क्‍या डिसीजन दिया?

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के थर्ड ग्रेड एसीटी प्रीमियर क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत वेस्ट डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट क्लब और गिनिंडेरा क्रिकेट क्लब के बीच मुकाबला खेला जा रहा था। कैनबेरा टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, वेस्‍ट डिस्ट्रिक्‍ट क्रिकेट क्‍लब के सलामी बल्लेबाज मैथ्यू बोसुस्टो को गिनिंडेरा के गेंदबाज एंडी रेनॉल्ड्स का मिडिल स्‍टंप उखाड़ दिया और गेंदबाज के साथ टीम विकेट का जश्‍न मनाने लगी।

अंपायरों ने किया मंथन

मिडिल स्‍टंप उखड़ते ही बल्‍लेबाज मैथ्यू भी पवेलियन लौटने लगे। इस दौरान ग्राउंड में अजीब सा माहौल हो गया। दोनों फील्ड अंपायरों ने इसको लेकर काफी मंथन किया और काफी देर चर्चा के बाद मैथ्यू को नॉट आउट करार दिया। बता दें कि एमसीसी के नियम 29 के तहत कोई बल्लेबाज तभी बोल्ड माना जाता है, जब बेल्स पूरी तरह से अपनी जगह से हट जाएं या फिर एक-दो स्टंप जमीन से पूरी तरह से उखड़ जाएं। इस मामले में दोनों में से कुछ नहीं हुआ था।

फिजिक्स.. च्विंगम.. या बारिश में बेल्‍स फूलीं

क्रिकेट एसीटी ने मिडिल स्‍टंप उखड़ने और बेल्‍स नहीं हिलने के फोटो को अपने सोशल मीडिया पेज पर शेयर करते हुए लिखा कि ऐसी चीज जो आप रोज नहीं देखते हैं.. गिनिंडेरा बनाम वेस्ट के मैच में हुई ये घटना को हमारे लिए एक्सप्लेन करें। क्रिकेट फैन्स ये संभव कैसे है? फिजिक्स? च्विंगम? या बारिश में गिल्ली फूल गईं?

Hindi News / Sports / Cricket News / OMG! मिडिल स्टंप उखड़ा.. बेल्‍स हिली तक नहीं.. अंपायर हैरान-परेशान, आप ही बताएं OUT या NOT-OUT

ट्रेंडिंग वीडियो