IPL-13 : नहीं चल सके राजस्थान के बल्लेबाज, मुंबई ने लगाई जीत की हैट्रिक
सूर्यकुमार को मैन ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने कहा, मुझे लग रहा था कि इस मैच में बड़ी पारी आने वाली है। पिछले मैचों में मैं किसी न किसी तरह से आउट हो जाता था। मैंने अपने आप में विश्वास किया और अंत तक बल्लेबाजी करने की कोशिश की। टीम से मिले संदेश को लेकर सूर्यकुमार ने कहा,’मुझे लगता है कि यह दबाव नहीं है बल्कि उन्होंने मुझे एक अतिरिक्त जिम्मेदारी दी है। उन्होंने मुझसे कहा है कि मैं अपना खेल खेलूं। लॉकडाउन ने मेरी कुछ शॉट्स में काफी मदद की। सबसे संतोषजनक टीम का जीतना है, क्योंकि मैं जानता था कि तीन विकेट गिर चुके हैं और मुझे अंत तक खेलना है।
आसान मौकों को भुनाने और छोटी गलतियों को सुधारने की जरूरत : विराट
गौरतलब है कि इस मैच में मुंबई ने पहले खेलते हुए राजस्थान के सामने 194 रनों का लक्ष्य रखा था। इसके जवाब में राजस्थान की टीम 18.1 ओवर में 136 रनों पर ढ़ेर हो गई। मुंबई के लिए जहां सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 79 रनों की पारी खेली। वहीं तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने चार ओवर में 20 रन देकर चार विकेट झटके।