पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने भी मुंबई इंडियंस की रिटेशनल को लेकर अपनी राय रखी है और संभावित रिटेन खिलाड़ियों के बारे में भी बताया। आकाश चोपड़ा ने सबसे पहले हार्दिक पंड्या का नाम लिया, जो टीम के कप्तान हैं और इस सीजन भी कप्तानी करने वाले हैं। इसके बाद सूर्याकुमार यादव और जसप्रीत बुमाराह को रखा है। चोपड़ा ने रोहित शर्मा को भी रिटेन करने की संभावन जताई है। इसके अलावा उन्होंन तिलक वर्मा और ईशान किशन में से किसी एक को चुनने की बात कही। उन्होंने अनकैप्ड खिलाड़ी में नेहाल वढ़ेरा का नाम बताया।
आकाश ने MI की रिटेंशन लिस्ट बताई
हार्दिक पंड्यारोहित शर्मा
सूर्यकुमार यादव
रोहित शर्मा
तिलक वर्मा- ईशान किशन
नेहाल वढ़ेरा (अनकैप्ड) ये भी पढ़ें: इस बार मुल्तान में कहर ढाएंगे गेंदबाज? जानें 3 दिन में कितनी बदली मुल्तान की पिच