यह भी पढ़ें
WTC Points Table: इंग्लैंड से शर्मनाक हार के बाद आखिरी स्थान पर पाकिस्तान, इंग्लैंड को हुआ इतना फायदा इससे पूर्व ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले मैच में 3 विकेट लिए थे, जिसकी बदौलत वह महिला T20 विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज बनी थी। अब उनके नाम T20 विश्व कप में 47 विकेट हो गए हैं। इस मामले में उन्होंने दक्षिण अफ्रीका की शबनम इस्माइल (43) को पीछे छोड़ था।टूर्नामेंट में निदा डार के साथ होड़
महिला टी-20 विश्व कप में मेगन शट और निदा डार में अब सर्वाधिक विकेट हासिल करने को लेकर होड़ मच गई है। टूर्नामेंट के शेष मुकाबलों में यह देखना दिलचस्प होगा कि कौन इस मामले में बढ़त बना पाता है। फिलहाल निदा डार के नाम 159 मैच में 143 विकेट हैं।महिला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में सर्वाधिक विकेट लेने वाली 5 खिलाड़ी
मेगन शट (ऑस्ट्रेलिया) ——— 116* मैच में 144 विकेटनिदा डार (पाकिस्तान) ———-159* मैच में 143 विकेट
दीप्ति शर्मा (भारत) ————-120* मैच में 133 विकेट
सोफी एक्लेस्टोन (इंग्लैंड) ——–88 मैच में 128 विकेट
एलिस पेरी (ऑस्ट्रेलिया) ———-160* मैच में 126 विकेट