कमजोरी पर वार करना चाहेंगे-
बीबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार, शमी ने कहा कि सिर्फ मैं ही नहीं, बल्कि हर तेज गेंदबाज बेयरस्टॉ की कमजोरी पर वार करना चाहेगा। आप जब कभी किसी बल्लेबाज की कमजोरी जान लेते हैं, तो आप उसी तथ्य पर काम करने की कोशिश करते हैं। हम निश्चित तौर पर बेयरस्टॉ की चोट पर वार करेंगे। बता दें कि बेयरस्टो इस साल शानदार फॉम में है। जिसका फायदा इंग्लिश टीम उठाना चाह रही है।
तीसरे टेस्ट में चोटिल हुए थे बेयरस्टो-
उल्लेखनीय है कि तीसरे टेस्ट मैच के दौरान इंग्लैंड के 28 वर्षीय क्रिकेट खिलाड़ी की दाएं हाथ की बीच वाली उंगली पर चोट लग गई थी। उन्होंने साउथहैम्पटन में अपनी टीम के लिए चौथे टेस्ट मैच में शामिल होने की आशा जताई। भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक खेले गए तीन टेस्ट मैचों का स्कोर 2-1 से है। मेजबान टीम ने बढ़त बना रखी है। ऐसे में भारतीय टीम का लक्ष्य चौथे टेस्ट मैच को जीतकर इस स्कोर को 2-2 से बराबर करने का होगा।
इंसानियत के लिहाज से गलत –
क्रिकेट के लिहाज से मो. शमी का यह बयान भले ही सही माना हो, लेकिन इंसानियत के लिहाज से उनका यह बयान शर्मनाक है। आप खेल में जीत-हार के लिए खेलते है। कुछ चीजे ऐसी होती है जो इंसानियत के मानक पर भी देखी जाती है। बताते चले कि पहले भी कई क्रिकेटरों ने चोटिल होने के बाद भी अपनी टीम की ओर से खेला है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि बेयरस्टो की उंगली पर वार करने से भारत को कितना फायदा मिलता है।