एमसीए सचिव और एपेक्स काउंसिल के सदस्य साथ गए थे न्यूयॉर्क
दरअसल, न्यूयॉर्क के नासाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत बनाम पाकिस्तान मैच देखने के बाद अमोल काले को दिल का दौरा पड़ा। जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन वहां डॉक्टर्स ने उनकी मौत की पुष्टि की। बताया जा रहा है कि अमोल काले एमसीए सचिव अजिंक्य नाइक और एपेक्स काउंसिल के सदस्य सूरज समत के साथ न्यूयॉर्क पहुंचे थे।अक्टूबर 2022 में ही बने थे एमसीए अध्यक्ष
बता दें कि महाराष्ट्र के एक प्रमुख बिजनेसमैन अनमोल काले ने अक्टूबर 2022 में एमसीए अध्यक्ष का पद संभाला था। इस तरह वह करीब 19 महीने तक इस पद पर रहे। उन्हें महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का करीबी माना जाता है। काले नागपुर के रहने वाले हैं, जो विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन का मुख्यालय है। काले एक दशक से अधिक समय से मुंबई में बसे हुए थे और उन्होंने कई व्यवसायों में निवेश किया है। यह भी पढ़ें