IND vs NZ: दूसरे वनडे में दो बदलावों के साथ उतरी भारतीय टीम, शमी और कुलदीप को दिया आराम
मयंती की फोटो को लेकर बिन्नी को किया गया ट्रोल
मयंती लैंगर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वो अक्सर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी तस्वीरें-वीडियोज ट्वीट और पोस्ट भी करतीं हैं। ऐसी ही एक तस्वीर में जब किसी फैन ने मयंती के पति स्टुअर्ट की बेइज्जती करने की कोशिश की तो उन्होंने मुंहतोड़ जवाब देकर एकबार फिर सभी का दिल जीत लिया।
बिन्नी के बारे में यूजर्स ने कही ये बात
मयंती लैंगर ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा कि हमारे स्टूडियो में जिंदगी रंगीन है। कुछ यूजर्स ने मयंती के इस पोस्ट पर स्टुअर्ट बिन्नी को लेकर उन्हें ट्रोल करने लगे। पूछा कि, ‘आजकल स्टुअर्ट बिन्नी कहां हैं?’ इस पर दूसरे यूजर ने जवाब दिया, ‘वे आजकल उन्हें (मयंती) का बैग उठाने में मदद कर रहे हैं।’
IPL 2020: राजस्थान रॉयल्स को बड़ा झटका, जोफ्रा आर्चर चोट की वजह से पूरे टूर्नामेंट से बाहर
बचाव में मयंती ने दिया जवाब
इसके जवाब में मयंती लैंगर ने कहा है, ‘शुक्रिया, लेकिन मैं अपने बैग खुद उठा सकती हूं। वे (स्टुअर्ट) अपनी जिंदगी का मजा ले रहे हैं, क्रिकेट खेल रहे हैं और बेहतरीन इंसान हैं, और ऐसे लोगों पर कमेंट नहीं कर रहे हैं, जिन्हें वे जानते ही नहीं हैं।’
2016 से टीम से बाहर हैं स्टुअर्ट बिन्नी
आपको बता दें कि 35 साल के स्टुअर्ट बिन्नी भारत के लिए 6 टेस्ट, 14 वन-डे और 3 टी-20 मैच खेल चुके हैं। 2016 में आखिरी बार टीम इंडिया के लिए जलवा दिखाने वाला यह ऑलराउंडर लंबे समय से टीम से बाहर हैं। आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते थे, लेकिन इस बार उन्हें किसी भी टीम ने खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई। स्टुअर्ट के पिता रोजर बिन्नी 1983 विश्व कप विजेता भारतीय टीम के प्रमुख पेसर थे।