क्रिकेट

सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए स्टुअर्ट बिन्नी तो मयंती लैंगर ने दिया मुंहतोड़ जवाब

– मयंती लैंगर ( Mayanti Langer ) स्टार स्पोर्ट्स की एंकर हैं
– सोशल मीडिया पर उनकी एक फोटो को लेकर उनके पति को ट्रोल किया जा रहा है

Feb 08, 2020 / 09:32 am

Kapil Tiwari

मयंती लैंगर की फोटो पर स्टुअर्ट बिन्नी हुए ट्रोल

नई दिल्ली। भारतीय तेज गेंदबाज स्टुअर्ट बिन्नी ( Stuart binny ) इन दिनों टीम इंडिया से बाहर हैं, लेकिन स्टुअर्ट बिन्नी की पत्नी मयंती लैंगर ( Mayanti Langer ) हर बार की तरह एकबार फिर से सुर्खियों में हैं। वैसे तो मयंती लैंगर किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। वो स्टुअर्ट बिन्नी की पत्नी हैं और स्टार स्पोर्ट्स में एंकर भी। वो अक्सर मैच के दौरान क्रिकेट के कई दिग्गज खिलाड़ियों के साथ मैच का विश्लेषण करतीं नजर आतीं हैं। सोशल मीडिया पर मयंती के पति स्टुअर्ट बिन्नी को जमकर ट्रोल किया गया है। इसक जवाब बिन्नी ने तो नहीं दिया है, लेकिन मयंती ने जरूर ट्रोलर्स का मुंह बंद कर दिया।

IND vs NZ: दूसरे वनडे में दो बदलावों के साथ उतरी भारतीय टीम, शमी और कुलदीप को दिया आराम

मयंती की फोटो को लेकर बिन्नी को किया गया ट्रोल

मयंती लैंगर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वो अक्सर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी तस्वीरें-वीडियोज ट्वीट और पोस्ट भी करतीं हैं। ऐसी ही एक तस्वीर में जब किसी फैन ने मयंती के पति स्टुअर्ट की बेइज्जती करने की कोशिश की तो उन्होंने मुंहतोड़ जवाब देकर एकबार फिर सभी का दिल जीत लिया।

https://twitter.com/StarSportsIndia?ref_src=twsrc%5Etfw

बिन्नी के बारे में यूजर्स ने कही ये बात

मयंती लैंगर ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा कि हमारे स्टूडियो में जिंदगी रंगीन है। कुछ यूजर्स ने मयंती के इस पोस्ट पर स्टुअर्ट बिन्नी को लेकर उन्हें ट्रोल करने लगे। पूछा कि, ‘आजकल स्टुअर्ट बिन्नी कहां हैं?’ इस पर दूसरे यूजर ने जवाब दिया, ‘वे आजकल उन्हें (मयंती) का बैग उठाने में मदद कर रहे हैं।’

IPL 2020: राजस्थान रॉयल्स को बड़ा झटका, जोफ्रा आर्चर चोट की वजह से पूरे टूर्नामेंट से बाहर

https://twitter.com/Kumar_go/status/1224580962337427456?ref_src=twsrc%5Etfw

बचाव में मयंती ने दिया जवाब

इसके जवाब में मयंती लैंगर ने कहा है, ‘शुक्रिया, लेकिन मैं अपने बैग खुद उठा सकती हूं। वे (स्टुअर्ट) अपनी जिंदगी का मजा ले रहे हैं, क्रिकेट खेल रहे हैं और बेहतरीन इंसान हैं, और ऐसे लोगों पर कमेंट नहीं कर रहे हैं, जिन्हें वे जानते ही नहीं हैं।’

https://twitter.com/MayantiLanger_B/status/1224587514905653248?ref_src=twsrc%5Etfw

2016 से टीम से बाहर हैं स्टुअर्ट बिन्नी

आपको बता दें कि 35 साल के स्टुअर्ट बिन्नी भारत के लिए 6 टेस्ट, 14 वन-डे और 3 टी-20 मैच खेल चुके हैं। 2016 में आखिरी बार टीम इंडिया के लिए जलवा दिखाने वाला यह ऑलराउंडर लंबे समय से टीम से बाहर हैं। आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते थे, लेकिन इस बार उन्हें किसी भी टीम ने खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई। स्टुअर्ट के पिता रोजर बिन्नी 1983 विश्व कप विजेता भारतीय टीम के प्रमुख पेसर थे।

Hindi News / Sports / Cricket News / सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए स्टुअर्ट बिन्नी तो मयंती लैंगर ने दिया मुंहतोड़ जवाब

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.