क्रिकेट

IND vs BAN: मयंक यादव ने डेब्यू मैच में इतनी तेज रफ्तार से फेंकी गेंद, विश्व क्रिकेट में मच गया तहलका

Mayank Yadav Fastest Ball on T20i Debut: भारतीय टीम के लिए बांग्लादेश के खिलाफ अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्‍यू करने वाले मयंक यादव ने पहले ही मैच में तेज रफ्तार गेंदों से कहर बरपाते हुए विश्‍व क्रिकेट में तहलका मचा दिया है।

नई दिल्लीOct 07, 2024 / 09:23 am

lokesh verma

Mayank Yadav Fastest Ball on T20i Debut: भारत और बांग्‍लादेश के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले ही मुकाबले में टीम इंडिया ने 7 विकेट से आसान जीत हासिल की है। इस मुकाबले में जहां संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या ने बल्‍ले से कहर बरपाया तो वहीं भारतीय गेंदबाजों ने बांग्‍लादेशी बल्‍लेबाजी की कमर तोड़कर रख दी। भारतीय गेंदबाजों ने बांग्‍लादेश को 19.5 ओवर में महज 127 रन पर समेट दिया, जिसके बाद भारतीय बल्‍लेबाजों ने सिर्फ 11.5 ओवर में 132 रन बनाते हुए आसान जीत दर्ज की। इस मैच में भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल डेब्‍यू करने वाले मयंक यादव ने भी अपनी तेज रफ्तार गेंदों से जमकर कहर बरपाया।

डेब्‍यू मैच में 149.9 किमी. की रफ्तार से फेंकी गेंद

आईपीएल में 156.7 की स्‍पीड से सबसे तेज गेंद फेंकने वाले मयंक यादव ने बांग्लादेश के खिलाफ अपने टी20 डेब्‍यू मैच में सबसे तेज गेंद 149.9 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से फेंककर विश्‍व क्रिकेट में हलचल मचा दी। उम्‍मीद है कि वह आगे चलकर अपनी रफ्तार का जादू दिखाएंगे और आईपीएल के रिकॉर्ड को भी तोड़ने में सफल होंगे।
यह भी पढ़ें

IPL 2025 में रिटेन करने के लिए CSK ने धोनी से साधा संपर्क, सामने आई ये रिपोर्ट

डेब्‍यू मैच में पहला ही ओवर मेडन फेंकने वाले तीसरे भारतीय

मयंक यादव ने इसके साथ ही अपने डेब्यू टी20 इंटरनेशनल मैच में पहला ओवर मेडन फेंककर एक रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। डेब्‍यू मैच में मेडन ओवर फेंकने वाले वह भारत के तीसरे गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले यह उपलब्धि भारत के मौजूद चीफ सेलेक्‍टर अजीत अगरकर और मयंक के साथी तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने हासिल की थी।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs BAN: मयंक यादव ने डेब्यू मैच में इतनी तेज रफ्तार से फेंकी गेंद, विश्व क्रिकेट में मच गया तहलका

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.