मयंक अग्रवाल ने बताया कि पिछले साल विशाखापत्तनम टेस्ट में जब वह 150 रनों पर पहुंचे तो नॉन स्ट्राइकिंग एंड पर खड़े विराट उनके पास आए और उन्होंने कहा कि तुम्हें पता है कि ऐसा दोबारा नहीं होने वाला। इसलिए 200 से कम रन बनाए तो नहीं चलेगा। यह सुनिश्चित करो कि सिर्फ अपने लिए नहीं, बल्कि टीम के लिए खेल रहे हो। उन्होंने आगे बताया कि इसके बाद कोहली ने उनसे कहा कि टीम को इस वक्त बड़े स्कोर की जरूरत है। यह जरूरी है कि तुम टिककर मदद करो और तेजी से रन बनाओ।
बांग्लादेश के खिलाफ भी विराट आए थे मयंक के पास
मयंक ने बताया कि इसी तरह बांग्लादेश के खिलाफ भी जब उन्होंने दोहरा शतक लगाया था, तब भी विराट उनके पास आए थे। उस वक्त भी उन्होंने यही कहा था कि 200 से कम रन बनाने पर काम चलने वाला नहीं। मयंक ने कहा कि वह जब भी 150 रन बनाते हैं तो कोहली की तरफ से 200 रन बनाने की चेतावनी आ जाती कि इस बारे में हम पहले भी बात कर चुके हैं। तुम्हें अब बड़ी पारी खेलनी है। वह कहते हैं कि तुम अच्छी स्थिति में हो और रन बना सकते हो। टीम को तुम्हारी जरूरत है।
मयंक अग्रवाल ने 2018 के अंत में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपने टेस्ट करियर का आगाज किया था। उन्होंने अब खेले नौ मैच में 67.07 की औसत से 872 रन बनाए हैं। इसमें दो दोहरे शतक समेत तीन शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं। इसी कीवी दौरे पर उन्होंने अपने वनडे करियर का आगाज किया, लेकिन तीन वनडे की सीरीज में वह बेहतर नहीं कर पाए, जबकि अभी तक टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में वह टीम इंडिया की तरफ से नहीं उतरे हैं।