मैथ्यू वेड ने दिया ये बयान
वेड ने क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से कहा कि मैं आधिकारिक तौर पर संन्यास ले रहा हूं। पिछले तीन या चार सालों में मैं जिस भी दौरे या वर्ल्ड कप में गया, उसमें इस पर चर्चा होती रही है। पिछले छह महीनों या पिछले विश्व कप के खत्म होने के बाद से जॉर्ज बेली (मुख्य चयनकर्ता) और रोनी (कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड) के साथ मेरी बातचीत बहुत सहज रही है।
…तो नहीं लेते संन्यास
पिछले विश्व कप से पहले भी हम बहुत खुले हुए थे और अपने करियर के बारे में हमारी बातचीत बहुत अच्छी रही थी। अगर हम पिछले विश्व कप में जाते और मैं कुछ रन बनाने में कामयाब हो जाता और जीत जाता तो शायद चीजें थोड़ी अलग होतीं और शायद मैं आगे बढ़ता रहता… यह हम सभी की समझ थी। भारत के खिलाफ हारने के बाद हुआ अहसास
भारत के खिलाफ़ हारने के बाद शायद मुझे यह अहसास हुआ। तब मैंने बैठकर सोचा कि शायद यह मेरे करियर का अंत था। वह एक भावनात्मक क्षण था। पिछले तीन सालों में मैंने जो रिश्ते बनाए हैं, खासकर उस टीम में खेलने के दौरान… मुझे उस टीम में खेलना बहुत पसंद है और मैं उस प्लेइंग ग्रुप और कोचिंग स्टाफ़ से बहुत जुड़ा हुआ महसूस करता हूं।
कोच बनाने के लिए जताया आभार
वेड पहले ही कोचिंग शुरू कर चुके हैं और वे पाकिस्तान के खिलाफ़ आगामी वनडे और टी20 सीरीज़ के लिए फ़ील्डिंग और विकेटकीपिंग कोच के रूप में ऑस्ट्रेलिया के सपोर्ट स्टाफ़ में शामिल होंगे। वेड ने कोच के रूप में क्रिकेट में फिर से शामिल होने पर कहा कि पिछले कुछ वर्षों से कोचिंग मेरी प्राथमिकता रही है और शुक्र है कि मुझे कुछ बेहतरीन अवसर मिले हैं, जिसके लिए मैं बहुत आभारी और उत्साहित हूं।