विराट-रोहित समेत इन पांच भारतीयों ने लिया संन्यास
सबसे पहले बात करते हैं भारत की, टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल जीतते ही टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। इसके ठीक बाद कप्तान रोहित शर्मा और फिर अगले दिन स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने भी टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। फिर 24 अगस्त 2024 को भारत के स्टार सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने अंतरराष्ट्रीय के साथ घरेलू क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया था। इसके बाद 29 अगस्त 2024 को एमएस धोनी की कप्तानी में डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज बरिंदर सिंह सरां ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।इंग्लिश दिग्गज जेम्स एंडरसन और डेविड मलान के करियर का अंत
इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी जेम्स एंडरसन ने अपना आखिरी टेस्ट जुलाई 2024 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया। इसके बाद 28 अगस्त 2024 को आईसीसी टी20 में पूर्व नंबर-1 रैंक बल्लेबाज डेविड मलान ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।शैनन गेब्रियल के साथ ब्रावो का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर भी खत्म
29 अगस्त को वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शैनन गेब्रियल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया था। इसके दो दिन बाद ही 31 अगस्त 2024 को टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले विंडीज के धाकड़ खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो ने भी टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।ट्रेंट बोल्ट, सायब्रांड एंजलब्रेज्ट और ब्रायन मसाबाने ने भी लिया संन्यास
न्यूज़ीलैंड के पेसर ट्रेंट बोल्ट ने भी अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। अब बोल्ट आईपीएल जैसी लीग में खेलते हुए दिखेंगे। वहीं, नीदरलैंड के सायब्रांड एंजलब्रेज्ट ने भी टी20 वर्ल्ड कप 2024 खत्म होने के एक हफ्ते के भीतर अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया था। इसके साथ ही युगांडा क्रिकेट टीम के कप्तान ब्रायन मसाबाने ने भी टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया। यह भी पढ़ें