क्रिकेट

मेथ्‍यू हेडेन बोले- 124 किमी की रफ्तार से बॉल फेंकने वाले गालीबाज गेंदबाज को जमकर कूटो

Ashes Series 2023 : एशेज सीरीज की शुरुआत विवादों के साथ हुई है। एजबेस्‍टन टेस्‍ट में इंग्‍लैंड के तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्‍सन ने ऑस्‍ट्रेलियाई सलामी बल्‍लेबाज उस्‍मान ख्‍वाजा को आउट करने के बाद जिस तरह से गाजीबाजी की उसकी दुनियाभर में आलोचना हो रही है। ओली को रिकी पोंटिंग और मैथ्‍यू हेडेन ने जमकर लताड़ लगाई है।

Jun 22, 2023 / 05:27 pm

lokesh verma

मेथ्‍यू हेडेन बोले- 124 किमी की रफ्तार से बॉल फेंकने वाले गालीबाज गेंदबाज को जमकर कूटो।

Ashes Series 2023 : एशेज सीरीज के पहले टेस्‍ट मैच में ऑस्‍ट्रेलिया ने मेजबान इंग्‍लैंड के खिलाफ रोमांचक जीत दर्ज की है। इस मैच के साथ विवादों की भी शुरुआत हो गई है। एजबेस्‍टन टेस्‍ट में इंग्‍लैंड के तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्‍सन ने ऑस्‍ट्रेलियाई सलामी बल्‍लेबाज उस्‍मान ख्‍वाजा को आउट करने के बाद जिस तरह से गाजीबाजी की उसकी दुनियाभर में आलोचना हो रही है। इस पर ओली रिकी पोंटिंग पर बयान देकर आग में घी डालने का काम किया है। यह देख न सिर्फ ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व कप्‍तान रिकी पोंटिंग ने खरी-खरी सुनाई है, बल्कि‍ ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडेन ने भी ओली रॉबिन्‍सन को जमकर लताड़ लगाई है।

एशेज सीरीज 2023 के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इंग्लैंड 2 विकेट से हराते हुए 5 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इस मैच में ऑस्‍ट्रेलिया के प्रदर्शन की जमकर तारीफ हो रही है। वहीं, इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स की 8 विकेट पर 393 रन पहली पारी घोषित करने को लेकर आलोचना हो रही है।

डेविड वॉर्नर से कहा, जमकर कूटो ओली को

इस मैच की पहली पारी में ओली राॅबिन्‍सन ने उस्मान ख्वाजा को 141 रन पर क्लीन बोल्ड कर दिया था। इसके बाद ओली ने ख्‍वाजा को गाली भी दी थी। इस पर भी खूब चर्चा हो रही है। पूर्व क्रिकेटर मैथ्यू हेडेन ओली को भूलने जाने योग्य क्रिकेटर कहा है।

हेडेन ने डेविड वॉर्नर से आग्रह किया है कि वह ओली की जमकर कुटाई करें। क्‍योंकि ओली 124 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले बड़बोले गेंदबाज हैं।

यह भी पढ़ें

वर्ल्‍ड कप 2011 के साथ धोनी की CSK में खेल चुका क्रिकेटर मजबूरी में बना बस ड्राइवर



पोंटिंग ने बताया स्‍लो लर्नर

वहीं, ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व कप्‍तान पोंटिंग ने रॉबिन्‍सन के बयान पर कहा कि उन्‍हें एशेज के इतिहास पर ध्यान नहीं देना चाहिए। बेहतर यही होगा कि वह गेंदबाजी पर फोकस करें। पोंटिंग ने कहा इस इंग्‍लैंड टीम ने अभी ऑस्‍ट्रेलियाई टीम के खिलाफ नहीं खेला है।

जल्‍दी ही उन्‍हें यह पता चल जाएगा कि एशेज खेलना और बेहतरीन ऑस्‍ट्रेलियन टीम के खिलाफ खेलना क्‍या है? यदि उसने (ओली रॉबिन्‍सन) पिछले सप्ताह के बाद से यह नहीं सीखा, तो वह स्‍लो लर्नर है।

यह भी पढ़ें

PCB के नए चेयरमैन का यूटर्न, बोले- हाइब्रिड मॉडल पर ही खेला जाएगा एशिया कप

Hindi News / Sports / Cricket News / मेथ्‍यू हेडेन बोले- 124 किमी की रफ्तार से बॉल फेंकने वाले गालीबाज गेंदबाज को जमकर कूटो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.