scriptIn Pics : ऑस्‍ट्रेलियाई दिग्गज ने चुने पिछले 5 दशक के टॉप-5 बल्‍लेबाज | Patrika News
क्रिकेट

In Pics : ऑस्‍ट्रेलियाई दिग्गज ने चुने पिछले 5 दशक के टॉप-5 बल्‍लेबाज

Top-5 Batsman in Last 50 Years : क्रिकेट में कई ऐसे महान बल्‍लेबाज हुए हैं, जिन्‍हें उनके देश ही नहीं, बल्कि‍ दुनिया भर के फैंस पसंद करते हैं। ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज मार्क टेलर ने पिछले 50 सालों के ऐसे टॉप-5 बल्‍लेबाजों को चुना है। मार्क टेलर ने अपनी इस सूची में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले महान बल्‍लेबाज सचिन तेंदुलकर और मौजूदा बल्लेबाज विराट कोहली के साथ ऑस्ट्रेलिया के स्‍टार बल्‍लेबाज स्टीव स्मिथ को भी चुना है।

Jul 05, 2023 / 08:02 am

lokesh verma

विव रिचर्ड्स को रखा पहले नंबर पर
1/5

मार्क टेलर ने अपनी सूची में पहले नंबर पर वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज विव रिचर्ड्स को रखा है। जिन्‍होंने अपने क्रिकेट करियर में 121 टेस्ट में 8540 और 187 वनडे में 6721 रन बनाए हैं।

महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर को दूसरे नंबर पर रखा
2/5

टेलर ने दूसरे नंबर पर भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को रखा है। सचिन ने अपने क्रिकेट करियर में 200 टेस्ट में 15921 रन ओर 463 वनडे में 18426 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्‍होंने एक टी20 में 10 रन बनाए हैं। सचिन के नाम 100 शतक का रिकॉर्ड है।

ब्रायन लारा को रखा तीसरे नंबर पर
3/5

टेलर ने तीसरे नंबर पर वेस्टइंडीज़ के पूर्व दिग्गज ब्रायन लारा को रखा है। उन्‍होंने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 131 टेस्ट में 11953 रन और 299 वनडे में 10405 रन बनाए हैं।

चौथे स्‍थार पर रखा किंग कोहली को
4/5

उन्‍होंने चौथे नंबर पर विराट कोहली रखा है। कोहली ने अब तक अपने करियर में 109 टेस्ट में 8479 रन, 274 वनडे में 12898 और 115 टी20 इंटरनेशनल 4008 रन बनाए हैं।

पांचवे नंबर पर हमवतन स्टीव स्मिथ
5/5

मार्क टेलर ने पांचवे नंबर पर हमवतन स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को रखा है। स्मिथ अभी तक 99 टेस्ट में 9113, 142 वनडे में 4939 और 63 टी20 इंटरनेशनल में 1008 रन बना चुके हैं

Hindi News / Photo Gallery / Sports / Cricket News / In Pics : ऑस्‍ट्रेलियाई दिग्गज ने चुने पिछले 5 दशक के टॉप-5 बल्‍लेबाज

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.