क्रिकेट

DC vs UPW: मारिजैन कप्प और राधा यादव की शानदार गेंदबाजी, दिल्ली ने यूपी को मात्र 119 पर रोका

DC vs UPW: यूपी ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 119 रन बनाए। मारिजैन कप्प और राधा यादव की शानदार गेंदबाजी के सामने श्वेता सहरावत को छोड़कर यूपी का कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया। श्वेता ने 42 गेंद पर 45 रन बनाए। राधा ने चार और कप्प ने तीन विकेट झटके।

Feb 26, 2024 / 09:08 pm

Siddharth Rai

UP Warriorz vs Delhi Capitals, WPL 2024: वीमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के दूसरे सीजन का चौथा मुक़ाबला पिछले सीजन की रनरअप दिल्ली कैपिटल्स (DC) और यूपी वॉरियर्स (UPW) के बीच खेला जा रहा है। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुक़ाबले में दक्षिण अफ्रीका की अनुभवी तेज गेंदबाज मारिजैन कप्प की कहर बरपाती गेंदबाजी के सामने यूपी के बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिये और दिल्ली के सामने 120 रनों का मामूली लक्ष्य रखा।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए यूपी की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 119 रन बनाए। युवा बल्लेबाज श्वेता सहरावत को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया। श्वेता ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 42 गेंद पर पांच चौके और एक सिक्स की मदद से 45 रन बनाए। उसके अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 रन का अंकाड़ा भी नहीं छू पाया।

कप्तान एलिसा हीली ने 13, ताहलिया मैक्ग्रा ने एक, ग्रेस हैरिस ने 17, दीप्ति शर्मा ने पांच, किरण नवगिरे और पूनम खेमनार ने 10 – 10 रनों का योगदान दिया। दिल्ली के लिए मारिजैन कप्प ने चार ओवर में पांच रन देकर तीन विकेट झटके। वहीं स्पिनर राधा यादव ने 20 रन देकर चार विकेट झटके। इन दोनों के अलावा एनाबेल सदरलैंड और अरुंधति रेड्डी ने एक – एक विकेट झटके।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / DC vs UPW: मारिजैन कप्प और राधा यादव की शानदार गेंदबाजी, दिल्ली ने यूपी को मात्र 119 पर रोका

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.