टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए यूपी की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 119 रन बनाए। युवा बल्लेबाज श्वेता सहरावत को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया। श्वेता ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 42 गेंद पर पांच चौके और एक सिक्स की मदद से 45 रन बनाए। उसके अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 रन का अंकाड़ा भी नहीं छू पाया।
कप्तान एलिसा हीली ने 13, ताहलिया मैक्ग्रा ने एक, ग्रेस हैरिस ने 17, दीप्ति शर्मा ने पांच, किरण नवगिरे और पूनम खेमनार ने 10 – 10 रनों का योगदान दिया। दिल्ली के लिए मारिजैन कप्प ने चार ओवर में पांच रन देकर तीन विकेट झटके। वहीं स्पिनर राधा यादव ने 20 रन देकर चार विकेट झटके। इन दोनों के अलावा एनाबेल सदरलैंड और अरुंधति रेड्डी ने एक – एक विकेट झटके।