स्टोइनिस ने पूरे किए 300 रन और 20 विकेट
स्टोइनिस ने इस साल अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में 330 रन बनाए हैं और 21 विकेट भी झटके हैं। वे एक कैलेंडर ईयर में 300 रन और 20 विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलिया के पहले और दुनिया के चौथे खिलाड़ी बन गए हैं। इस लिस्ट में टॉप पर बांग्लादेश के शाकिब अल हसन हैं। शाकिब ने 2021 में 327 रन ठोकते हुए 25 विकेट झटके थे। वहीं दूसरे नंबर पर भारत के हार्दिक पंड्या हैं। पंड्या ने 2022 में 607 रन बनाते हुए 20 विकेट लिए थे।सिकंदर रज़ा ने दो बार किया है ऐसा
किसी भी कैलेंडर ईयर में 600 से ज्यादा रन और 20 विकेट लेने वाले पंड्या दूसरे खिलाड़ी हैं। ज़िम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रज़ा भी ऐसा कर चुके हैं। रज़ा ने साल 2022 में 735 रन ठोकते हुए 25 विकेट झटके थे। वहीं इस साल भी रज़ा अबतक 462 रन बना चुके हैं और उन्होंने 21 विकेट झटके हैं। अंतरराष्ट्रीय टी20 में एक कैलेंडर वर्ष में 300 रन और 20 विकेट
327, 25 – शाकिब अल हसन (BAN), 2021
607, 20 – हार्दिक पंड्या (IND), 2022
735, 25 – सिकंदर रज़ा (ZIM), 2022
462, 21 – सिकंदर रज़ा (ZIM), 2024
330, 21 – मार्कस स्टोइनिस (AUS), 2024
327, 25 – शाकिब अल हसन (BAN), 2021
607, 20 – हार्दिक पंड्या (IND), 2022
735, 25 – सिकंदर रज़ा (ZIM), 2022
462, 21 – सिकंदर रज़ा (ZIM), 2024
330, 21 – मार्कस स्टोइनिस (AUS), 2024
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के मैच की बात करें तो पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के सामने 118 रनों का मामूली लक्ष्य रखा। जवाब में कंगारूओं ने इसे मात्र 11.2 ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट से जीत दर्ज़ करते हुए तीन मैचों की यह सीरीज 3-0 से जीतते हुए पाकिस्तान को क्लीनस्वीप कर दिया।