ऑस्ट्रेलियाई टीम में तीन विकेटकीपर हैं
एशेज सीरीज के लिए चुनी गई टीम में ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान टिम पेन के पास विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी है। इसके अलावा घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर मैथ्यू वेड ने दूसरे विकेटकीपर के तौर पर टीम में वापसी की है। वहीं बॉल टैंपरिंग में लगे बैन के बाद पहली बार टीम में लौटे बल्लेबाज कैमरून बैनक्रॉफ्ट भी विकेटकीपिंग का जिम्मा उठा सकते हैं।
ऑस्ट्रलिया के दिग्गज बल्लेबाजी आलराउंडर और पूर्व कप्तान स्टीव वॉ टेस्ट टीम के मेंटर भी हैं। उन्होंने एलेक्स कैरी को टीम में जगह नहीं मिलने पर हैरानी जताई। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि आप मजाक कर रहे हैं। विश्व कप में उसकी बल्लेबाजी शानदार रही थी और वह टूर्नामेंट में दूसरा सबसे बेहतरीन विकेटकीपर था। इसके बावजूद उनका ऑस्ट्रेलियाई टीम में न होना चकित करने वाला है।
शेन वॉर्न ने अपनी टीम में कैरी को दी जगह
विश्व के महानतम लेग स्पिनरों में शुमार ऑस्ट्रेलिया के शेन वार्न ने भी एशेज के लिए चुनी अपनी टीम में एलेक्स कैरी को जगह दी है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी पसंदीदा टीम भी जारी की है। उन्होंने लिखा है कि बर्मिंघम में होने वाले पहले एशेज टेस्ट के लिए यह उनकी प्लेइंग इलेवन है।
कंफर्म : कपिल देव की अगुवाई वाली समिति ही चुनेगी भारतीय टीम का कोच
मार्क टेलर ने भी एशेज टीम पर उठाया सवाल
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मार्क टेलर ने भी एशेज के लिए चुनी गई एशेज टीम पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि जो बर्न्स और मध्यक्रम बल्लेबाज कुर्टिस पैटरसन को एशेज के लिए चुनी गई ऑस्ट्रेलियाई टीम में जगह न मिलने से वह बेहद निराश है। उन्होंने कहा कि बर्न्स और पैटरसन के लिए बुरा लग रहा है। ता है। इन दोनों ने अपने आखिरी टेस्ट मैच में शतक जड़े थे। लगता है कि चयनकर्ता आखिरी टेस्ट मैच के प्रदर्शन के बजाय मौजूदा फॉर्म को तरजीह दे रहे हैं। यही कारण है कि बैनक्रॉफ्ट, लबुशाने और वेड इस जंग में जीत गए।