क्रिकेट

रणजी ट्रॉफी में मनोज तिवारी का तिहरा शतक, 34 की उम्र में आधे से ज्यादा रन भागकर बनाए

– मनोज तिवारी ( Manoj Tiwary ) ने अपनी पारी में 30 चौके और 5 छक्के भी लगाए

Jan 20, 2020 / 03:30 pm

Kapil Tiwari

नई दिल्ली। रणजी ट्रॉफी ( Ranji Trophy ) में बंगाल की टीम से खेलते हुए भारतीय बल्लेबाज मनोज तिवारी ( Manoj Tiwary ) ने तिहरा शतक ठोक दिया है। एक समय भारतीय टीम के लिए खेल चुके मनोज तिवारी का ये फर्स्ट क्लास क्रिकेट में पहला तिहरा शतक है। हैदराबाद के खिलाफ मनोज तिवारी ने 414 गेंदों में अपना तिहरा शतक पूरा किया।

72 के स्ट्राइक रेट से बनाए रन

बंगाल की टीम के लिए खेलते हुए रणजी ट्रॉफी 2019-20 ( Ranji Trophy 2019-20 ) के राउंड 6 के एलीट ग्रुप ए और बी के मैच में मनोज तिवारी 303 रन बनाकर नाबाद रहे। मनोज तिवारी ने अपनी पारी में 30 चौके और 5 छक्के भी जड़े। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट करीब 72 का रहा, जो कि एक मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज के लिए काफी बड़ी बात है कि उसने पारी को चलाए रखा।

मनोज तिवारी ने आधे रन बाउंड्री से ही बनाए

34 साल के बल्लेबाज मनोज तिवारी ने इस तिहरे शतक में करीब आधे रन सिर्फ चौके और छक्कों की मदद से बनाए। वहीं, करीब 150 रन उन्होंने दौड़कर लिए, ये दर्शाता कि इस उम्र में भी मनोज तिवारी की फिटनेस लाजबाव है। उधर, मनोज तिवारी का तिहरा शतक होने के बाद बंगाल टीम के कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन ने 151.4 ओवर बल्लेबाजी करते हुए 635/7 स्कोर पर पारी की घोषणा कर दी।

भारत की तरफ से वनडे मैच खेल चुके हैं मनोज तिवारी

आपको बता दें कि साल 2008 में मनोज तिवारी ने अपना वनडे इंटरनेशनल डेब्यू किया था। इसके बाद से उन्होंने 2015 तक कुल 12 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेले, जिनमें 23.92 की औसत से 12 पारियों में सिर्फ 287 रन बनाए, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल था। वहीं, 3 टी20 इंटरनेशनल मैचों में मनोज तिवारी ने एक पारी में बल्लेबाजी की थी, जिसमें 15 रन उन्होंने बनाए थे। आखिरी मैच मनोज तिवारी ने 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला था।

Hindi News / Sports / Cricket News / रणजी ट्रॉफी में मनोज तिवारी का तिहरा शतक, 34 की उम्र में आधे से ज्यादा रन भागकर बनाए

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.