बोले, खबरों में बने रहने के लिए नहीं करता ट्वीट
लॉकडाउन के दौरान संजय मांजरेकर ने एक खेल पत्रकार के साथ लाइव वीडियो चैट में कहा कि वह ट्रोली बन गए हैं। एक ऐसा इंसान, जिसे ट्रोल किया जाता है। उन्होंने कहा कि अब वह बहुत सोच-समझ कर ट्वीट करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि ता हूं लोगों को ट्वीट करने से पहले वह कुछ लोगों को दिखाकर यह सुनिश्चित करने की कोशिश करते हैं कि यह सही है या नहीं। मांजरेकर ने कहा कि आज जो लोग यह लाइव देख रहे हैं, उनसे हाथ जोड़कर कहना चाहते हैं कि वह जान-बूझकर कोई विवादित ट्वीट नहीं करते। इस मौके पर उन्होंने यह भी कहा कि वह खबरों में बने रहने के लिए किसी विवाद में नहीं फंसते।
आपको याद होगा कि संजय मांजरेकर हर्षा भोगले के साथ भी विवादों में फंस चुके हैं। भारत-बांग्लादेश के बीच ऐतिहासिक डे-नाइट टेस्ट के दौरान उन्होंने कमेंटेटर हर्षा भोगले की काबिलियत पर सवाल उठा दिया था। उन्होंने कहा था कि जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेला ही नहीं, उसे क्रिकेट की क्या जानकारी। हालांकि लाइव वीडियो में उन्होंने हर्षा भोगले को भारत का सर्वश्रेष्ठ कमेंटेटर करार दिया। बता दें कि संजय मांजरेकर इससे पहले हर्षा भोगले पर की गई अपनी टिप्पणी के लिए अफसोस जाहिर कर चुके हैं। उन्होंने कहा था कि वह गलत थे और बेकाबू हो गए थे। उन्हें अपनी इस टिप्पणी के लिए खेद है।
जडेजा पर टिप्पणी के लिए भी हो चुके हैं ट्रोल
इससे पहले संजय मांजरेकर ने पिछले साल आईसीसी एकदिवसीय क्रिकेट विश्व कप के दौरान टीम इंडिया के हरफनमौला क्रिकेटर रविंद्र जडेजा पर भी एक टिप्पणी कर विवाद में फंस गए थे। मंजरेकर ने जडेजा को टुकड़ों में प्रदर्शन करना वाला खिलाड़ी कहा था। जडेजा को भी यह बात पसंद नहीं आई थी और उन्होंने मांजरेकर पर पलटवार किया था और मांजरेकर की काबिलियत पर ही सवाल उठाए थे। इसके बाद बीसीसीआई ने मांजरेकर को कमेंट्री टीम से हटा दिया था। इस पर रविंद्र जडेजा की आईपीएल टीम चेन्नई सुपरकिंग्स ने मांजरेकर पर टिप्पणी कर उन्हें ट्रोल किया था।