scriptगांगुली समेत सारे दिग्गज क्रिकेटरों को आईसीए से जोड़ना चाहते हैं अशोक मल्होत्रा | Malhotra wants to link all the legendary cricketers with ICA | Patrika News
क्रिकेट

गांगुली समेत सारे दिग्गज क्रिकेटरों को आईसीए से जोड़ना चाहते हैं अशोक मल्होत्रा

आईसीए प्रमुख अशोक मल्होत्रा पूर्व खिलाड़ियों के पेंशन पर भी काम करना चाहते हैं।

Oct 20, 2019 / 04:32 pm

Mazkoor

Ashok Malhotra

नई दिल्ली : इंडियन क्रिकेटर्स एसोसिएशन (आईसीए) के प्रमुख अशोक मल्होत्रा सुनील गावस्कर और नव-निर्वाचित भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरभ गांगुली को भी आईसीए का सदस्य बनाना चाहते हैं। मल्होत्रा ने कहा कि वह न सिर्फ गावस्कर और गांगुली को सदस्यता देना चाहते हैं, बल्कि वह चाहते हैं कि देश के सारे दिग्गज पूर्व क्रिकेटर आईसीए का हिस्सा बनें। उन्होंने यह भी कहा कि वह खिलाड़ियों के पेंशन पर भी दोबारा काम करना चाहते हैं।

हितों के टकराव से बचने के लिए देंगे मानद सदस्यता

अशोक मल्होत्रा ने कहा कि वह हितों के टकराव से बचने के लिए सौरव गांगुली और सुनील गावस्कर को मानद सदस्यता देंगे। इसकी वजह यह है कि सौरव गांगुली बीसीसीआई के अध्यक्ष हैं। इसके अलावा वह सचिन तेंदुलकर, दिलीप वेंगसरकर, वीवीएस लक्ष्मण आदि जैसे सारे दिग्गज क्रिकेटरों को भी आईसीए का सदस्य बनाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि वह उन दोनों को आईसीए का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित करेंगे। मल्होत्रा ने कहा कि दिग्गजों के बिना आप क्रिकेटर्स एसोसिएशन कैसे हो सकते हैं?

युवराज ने गांगुली को बधाई देते हुए बीसीसीआई पर कसा तंज, दादा ने कहा- आप सुपर स्टार हैं

1500 सदस्य हैं आईसीए में

इस वक्त आईसीए के करीब 1,500 सदस्य हैं। अशोक मल्होत्रा आईसीए प्रमुख के पद पर निर्विरोध चुने गए हैं। वहीं बीसीसीआई की सर्वोच्च परिषद में पुरुष आईसीए प्रतिनिधि के रूप में अंशुमान गायकवाड़ को चुना गया है। इस पद के दो और दावेदार कीर्ति आजाद और राकेश धुर्वे को उन्होंने हराया। शांता रंगास्वामी एकमात्र महिला उम्मीदवार थीं, इसलिए वह निर्विरोध चुन ली गईं। हितेश मजूमदार को इसका सचिव चुना गया और वी कृष्णमूर्ति को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया। बता दें कि यह पहली बार है कि बीसीसीआई ने किसी खिलाड़ी संघ को मान्यता दी है। लोढ़ा पैनल ने अपने प्रस्ताव में इसकी जोरदार सिफारिश की थी।

बल्लेबाजी कोच ने कहा कि रोहित के शानदार प्रदर्शन से सलामी बल्लेबाजी का विवाद थम गया है

आईसीए में सिर्फ संन्यास ले चुके क्रिकेटर ही हो सकते हैं शामिल

बता दें कि आईसीए का फेडरेशन ऑफ इंटरनेशनल क्रिकेटर्स एसोसिएशन (एफआईसीए) से कोई संबंद्धता नहीं है। इसके सदस्य सिर्फ संन्यास ले चुके भारतीय क्रिकेटर ही बन सकते हैं। खिलाड़ियों के पेंशन पर अशोक मल्होत्रा ने कहा कि वह वह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि प्रथम श्रेणी स्तर पर खेल चुके पूर्व खिलाड़ी भी पेंशन प्राप्त करने के हकदार हों। इसके अलावा वह पूर्व खिलाड़ियों को पेंशन के रूप में दी गई राशि पर भी फिर से काम करना चाहते हैं।

Hindi News / Sports / Cricket News / गांगुली समेत सारे दिग्गज क्रिकेटरों को आईसीए से जोड़ना चाहते हैं अशोक मल्होत्रा

ट्रेंडिंग वीडियो