टीम इंडिया के कोच की रेस में जुड़ा रॉबिन सिंह का नाम, कहा- टीम के लिए बदलाव जरूरी मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आए महेंद्र सिंह धोनी आर्मी की ट्रेनिंग लेने की खबरों के मीडिया में आने के बाद कई पूर्व क्रिकेटरों और थल सेनाध्यक्ष विपिन रावत ने धोनी के फैसले की तारीफ की। आर्मी की ट्रेनिंग पर जाने से पहले टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र धोनी शनिवार को मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आए। वो एक इवेंट के लिए मुंबई पहुंचे थे। टेरिटोरियल आर्मी में लेफ्टिनेंट कर्नल एम एस धोनी 31 जुलाई को अपनी बटालियन के साथ जुड़ेंगे। वो 15 अगस्त 2019 तक अपनी बटालियन में रहकर ट्रेनिंग करेंगे।
पाकिस्तानी गेंदबाज को देख बेकाबू हुए युवराज सिंह, जड़ दिए छक्के पर छक्के 24 जुलाई से ट्रेनिंग शुरू होने की अफवाह पर सेना ने दी थी सफाई इससे पहले 24 जुलाई को मीडिया में खबर आई कि धोनी ने आर्मी ट्रेनिंग शुरू कर दी है। 25 जुलाई को सेना की तरफ से आए बयान में कहा गया कि लेफ्टिनेंट कर्नल एम एस धोनी 106 टीए बटालियन के साथ 31 जुलाई से लेकर 15 अगस्त 2019 तक रहेंगे।
आर्मी की विक्टर फोर्स में होगी धोनी की तैनाती भारतीय सेना ने अपने बयान में कहा कि महेंद्र धोनी की पोस्टिंग विक्टर फोर्स में होगी। बाकी जवानों की तरह ही धोनी पेट्रोलिंग, गार्ड और पोस्ट ड्यूटी करेंगे। अपनी इस पोस्टिंग के दौरान धोनी अपनी बटालियन के जवानों के साथ रहेंगे। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान धोनी ने विक्टर फोर्स में पोस्टिंग की मांग की थी, जिसे आर्मी मुख्यालय ने मंजूर कर लिया।