लूसी हैमिल्टन ने मेलबर्न स्टार्स की सभी प्रमुख बल्लेबाजों को आउट किया। उन्होंने सबसे पहले भारत की विकेटकीपर बल्लेबाज यास्तिका भाटिया (8 रन) को बोल्ड किया। इसके बाद कप्तान एनाबेल सदरलैंड (21 रन) भी उनका शिकार बन गईं। अनुभवी मेग लेनिंग (13 रन) भी लूसी की गेंद पर ही आउट हुईं। टेस फ्लिंटॉफ (7 रन) को आउट करने के बाद भारत की ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा को भी लूसी ने अपना शिकार बनाया। तेज गेंदबाज ने अपने चार ओवर के स्पेल में सिर्फ 8 रन दिए और 5 विकेट झटक लिए। इसमें एक मेडन ओवर भी शामिल रहा।
पढ़े: IND VS AUS: रोहित शर्मा के ऑस्ट्रेलिया दौरे को लेकर सौरव गांगुली का बड़ा बयान, कहा- मैं उनकी जगह होता तो… लूसी ने इस टूर्नामेंट से पहले दो वनडे मैचों में ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम का प्रतिनिधित्व किया था। जबकि 2023 महिला अंडर-19 टी20 विश्व कप अभियान में उनके नाम कुल पांच विकेट थे। उन्होंने वेस्टइंडीज की कप्तान हेली मैथ्यूज का रिकॉर्ड तोड़ते हुए टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे कम उम्र में 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। इससे पहले, 2017 डब्ल्यूबीबीएल में 18 साल और 296 दिनों की उम्र में होबार्ट हरिकेंस के लिए खेलते हुए हेली मैथ्यूज ने 3.4 ओवर में 5-19 विकेट लिए थे।
यह भी पढ़े:
IND vs AUS: चोटिल प्लेयर्स ने बढ़ाई भारतीय टीम की चिंता, ये दो स्टार खिलाड़ियों की खुली किस्मत, जल्द जुड़ेंगे टीम से लूसी के शानदार स्पेल की बदौलत विरोधी टीम बड़ा टारगेट सेट नहीं कर पाई। ब्रिसबेन हीट ने 17.4 ओवर में 139 रन का लक्ष्य हासिल किया। इस लक्ष्य को पाने में टीम को छह विकेट और 15 गेंदें शेष रहते जीत मिली। हीट की इस सफलता में भारतीय बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स का अहम योगदान रहा, जिन्होंने 31 गेंदों पर पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 45 रन बनाए।