क्रिकेट

क्यूरेटर के बर्खास्त होने पर बड़ा खुलासा, जानें किसके कहने पर तैयार हुई लखनऊ की पिच

IND vs NZ 2nd T20 : भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुआ दूसरा मुकाबला भले ही टीम इंडिया ने जीत लिया हो, लेकिन पिच को लेकर आलोचनाओं का दौर जारी है। इसे देखते हुए बीसीसीआई ने लखनऊ के पिच क्यूरेटर को बर्खास्त कर दिया है। जिसके बाद यह भी खुलासा हो गया है कि आखिर क्यूरेटर ने किसके कहने पर महज तीन दिन में नई पिच बनाई थी।

Jan 31, 2023 / 03:14 pm

lokesh verma

क्यूरेटर के बर्खास्त होने पर बड़ा खुलासा, जानें किसके कहने पर तैयार हुई लखनऊ की पिच।

IND vs NZ 2nd T20 : भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा टी20 मुकाबला टीम इंडिया ने आखिरी ओवर में 6 विकेट से जीता। इस टी20 मैच की पिच इतनी खराब थी कि दोनों टीमों की तरफ से कोई बल्लेबाज एक भी सिक्स नहीं जड़ सका। भारत-न्यूजीलैंड के 30 ओवर स्पिनर्स ने किए। मैच के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या और बॉलिंग कोच पारस म्हाम्ब्रे ने पिच को लेकर गुस्सा जाहिर किया। इसके बाद पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर और जेम्स नीशम ने भी पिच की आलोचना की। मामला बढ़ता देख बीसीसीआई ने बड़ा एक्शन लेते हुए लखनऊ के पिच क्यूरेटर बर्खास्त कर दिया है, लेकिन ऐसी पिच क्यूरेटर ने किसके कहने पर बनाई थी, इसका खुलासा हो गया है।

इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, पिच क्यूरेटर ने लखनऊ की पिच टीम मैनेजमेंट के कहने पर ही महज तीन दिन में तैयार की थी। क्यूरेटर ने मैच को लेकर काली मिट्टी की दो पिच पहले ही बना ली थीं। हालांकि मुकाबले से तीन दिन पूर्व टीम मैनेजमेंट के कहने पर क्यूरेटर को लाल मिट्टी से एक नई पिच तैयार करनी पड़ी। समय कम होने के चलते पिच ठीक से तैयार नहीं हो सकी। इस वजह से धीमी पिच पर स्पिनर्स को मदद मिली।

बदला गया पिच क्यूरेटर

बता दें कि भारत-न्यूजीलैंड के मैच के लिए अंत समय पर लखनऊ की पिच तैयार करने वाले क्यूरेटर को बीसीसीआई ने बर्खास्त कर दिया है। उनके स्थान पर ग्वालियर के पिच क्यूरेटर संजीव अग्रवाल को लखनऊ में पिच क्यूरेटर बनाया गया है, ताकि इंडियन प्रीमियर लीग में होम एंड अवे फिक्स्चर की वापसी से पहले पिच तैयार की जा सके।

यह भी पढ़े – हार्दिक तीसरे टी20 से इन खिलाड़ियों को करेंगे बाहर! ऐसी होगी भारत की प्लेइंग 11

इन दिग्गजों ने की थी आलोचना

ज्ञात हो कि मैच के बाद भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने पिच को सदमा देने वाली पिच करार दिया था। इसके साथ ही भारतीय गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे ने भी खराब पिच की आलोचना की थी। इसके बाद पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर और जेम्स नीशम ने भी सवाल उठाए थे।

यह भी पढ़े – हार्दिक पांड्या समेत इन दिग्गजों को ब्रेसवेल ने दिया करारा जवाब, जानें क्या है मामला

Hindi News / Sports / Cricket News / क्यूरेटर के बर्खास्त होने पर बड़ा खुलासा, जानें किसके कहने पर तैयार हुई लखनऊ की पिच

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.