क्रिकेट

LSG Retention For IPL 2025: लखनऊ ने केएल राहुल नहीं… इस धाकड़ बल्लेबाज को 21 करोड़ में खरीदा! रिपोर्ट

LSG Retention For IPL 2025: एलएसजी ने डेडलाइन से पहले 5 कोर खिलाड़ियों को रिटेन किया है, जिसका मतलब है कि मेगा ऑक्शन में उनके पास एक आरटीएम होगा। एलएसजी ने अपने सबसे बेहतरीन रिटेंशन निकोलस पूरन के लिए 21 करोड़ की भारी भरकम रकम खर्च की है।

नई दिल्लीOct 31, 2024 / 12:25 pm

lokesh verma

LSG Retention For IPL 2025: लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने कप्‍तान केएल राहुल को रिटेन करने में दिलचस्‍पी नहीं दिखाई है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, एलएसजी ने डेडलाइन से पहले 5 कोर खिलाड़ियों को रिटेन किया है, जिसका मतलब है कि मेगा ऑक्शन में उनके पास 1 आरटीएम होगा। एलएसजी ने अपने सबसे बेहतरीन रिटेंशन निकोलस पूरन के लिए 21 करोड़ की भारी भरकम रकम खर्च की है। इसका मतलब है कि लखनऊ टीम के पास केएल राहुल को भुगतान करने की कोई गुंजाइश नहीं है, जिसके चलते पूर्व कप्तान आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में शामिल हो सकते हैं।

इन कैप्‍ड और और अनकैप्‍ड प्‍लेयर्स को भी किया रिटेन

दरअसल, इनसाइडस्पोर्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, लखनऊ सुपर जायंट्स ने कैप्‍ड प्‍लेयर मयंक यादव और रवि बिश्नोई को 11-11 करोड़ की कीमत पर रिटेन किया है। वहीं, अनकैप्ड खिलाड़ियों की बात करें तो एलएसजी ने आयुष बदोनी और मोहसिन खान को 4-4 करोड़ की कीमत पर रिटेन किया है। इस तरह 5 रिटेंशन हो चुके हैं, ऐसे में मेगा ऑक्शन में टीम के पास सिर्फ़ एक राइट टू मैच होगा।

केएल राहुल के लिए कोई प्रस्ताव नहीं

रिपोर्ट के अनुसार, एलएसजी की टीम ने एक नया दृष्टिकोण अपनाने का फैसला किया है, जिसके तहत वे अपने कप्तान केएल राहुल से दूर जा रहे हैं। टीम ने केएल को कोई प्रस्ताव नहीं दिया है। माना जा रहा है कि धीमी रन गति ने अक्सर उस टीम के लिए काफी परेशानी खड़ी की है, जो पिछले सीजन में प्लेऑफ में जगह बनाने में भी विफल रही थी।
यह भी पढ़ें

IPL 2025 Retention: शुभमन गिल ने दिखाया बड़ा दिल, टीम के लिए दी करोड़ों की कुर्बानी

कैरेबियाई स्टार बने पहली पसंद

केएल राहुल का अक्सर बड़ी और तेज पारी खेलने में विफल रहे। दूसरी ओर निकोलस पूरन अपनी तेज-तर्रार पारियों के साथ स्टार रहे हैं, जो अक्सर अपनी टीम को मुश्किलों से निकालने में मदद करते हैं। इस तरह कैरेबियाई स्टार एलएसजी की पहली पसंद थे और उन्हें 21 करोड़ के अनुबंध के साथ पुरस्कृत किया गया, जिससे वे फ्रेंचाइज़ी की ओर सबसे अधिक रिटेन किए गए खिलाड़ी बन गए।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / LSG Retention For IPL 2025: लखनऊ ने केएल राहुल नहीं… इस धाकड़ बल्लेबाज को 21 करोड़ में खरीदा! रिपोर्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.