मेंस टी20ई क्रिकेट में ये सबसे धीमी गति से बनाए रन
दरअसल, ये रिकॉर्ड बांगी में टी20 वर्ल्ड कप एशिया क्वॉलिफायर-ए के तहत खेले गए मंगोलिया बनाम सिंगापुर मैच में बना है। पहले बल्लेबाजी करते हुए मंगोलिया की पूरी टीम 10 ओवर में सिर्फ 10 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। मेंस टी20ई क्रिकेट में ये सबसे धीमी गति से बनाए गए रन हैं, जो एक शर्मनाक वर्ल्ड रिकॉर्ड है। इससे पहले पिछले साल आइल ऑफ मैन की टीम ने 1.15 के रन रेट से 10 रन स्पेन के खिलाफ बनाए थे। जबकि मंगोलिया ने 1 रन प्रति ओवर रन बनाने का सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड बनाया है।सिंगापुर ने 5 गेंद पर हासिल किया लक्ष्य
मैच की बात करें तो सिंगापुर ने 11 रनों को हासिल करने में सिर्फ पांच गेंद ली। सिंगापुर ने लक्ष्य का पीछा करते हुए पहली ही गेंद पर विकेट खो दिया और फिर अगली चार गेंद पर 13 रन बनाते हुए मैच को आसानी से जीत लिया। यह भी पढ़ें