क्रिकेट

क्रिकेट महाकुंभ के फाइनल मुकाबले में आसमान पर छाए रहेंगे बादल

ब्रिटेन के मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 ( Cricket World cup 2019 ) के फाइनल मुकाबले के दौरान आसमान पर बादल छाए रहेंगे।

Jul 14, 2019 / 12:58 pm

Kapil Tiwari

क्रिकेट के महाकुंभ के फाइनल मुकाबले में मैदान पर छाए रहेंगे बादल

नई दिल्ली। क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 ( Cricket World Cup 2019 ) में आज न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। लॉडर्स ( Lord’s ) के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाने वाला ये फाइनल मुकाबला कई मायने अब तक हुए विश्व कप के फाइनल मैचों से अलग है। इस मैच से 23 साल विश्व क्रिकेट को नया विश्व चैम्पियन मिलना तय है। फाइनल मुकाबले से पहले दोनों ही टीमों को बारिश की चिंता सता रही है। विश्व कप में जहां बारिश से कई मैच रद्द हुए। वहीं कई मैचों के परिणामों पर बारिश का असर देखने को मिला।
अमेरिका में क्रिकेट को ‘खड़ा’ करेगी ये भारतीय तिकड़ी

न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को मिला बारिश का फायदा

विश्व कप में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए सेमीफाइनल मैच के निर्धारित दिन पहली पारी के 46वें ओवर में बारिश आ गई। जिसके बाद रिजर्व डे में खेले गए मैच में बारिश से आई नमी का न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने फायदा उठाया और सिर्फ 6 रन पर तीन विकेट गिर जाने से मैच की शुरूआत में ही भारत की हार तय हो गई थी।
टीम इंडिया के बिना ही लंदन से अकेले भारत लौट आए रोहित शर्मा

मैच के दौरान बारिश की संभावना नहीं

लॉडर्स के ऐतिहासिक मैदान पर क्रिकेट के महाकुंभ के फाइनल में दोनों टीमों का स्वागत बादलों से होगा। ब्रिटिश मौसम विभाग ने इस महामुकाबले के दौरान आसमान पर बादल रहने की संभावना जताई है। भारतीय समय के अनुसार सुबह नौ बजे से लेकर रात नौ बजे तक आसमान काले बादलों से घिरा रहेगा। लेकिन दोनों टीमों के फैंस के लिए ये राहत की बात है कि मैच के दौरान बारिश की संभावना नहीं है।
 

Hindi News / Sports / Cricket News / क्रिकेट महाकुंभ के फाइनल मुकाबले में आसमान पर छाए रहेंगे बादल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.