अमेरिका में क्रिकेट को ‘खड़ा’ करेगी ये भारतीय तिकड़ी न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को मिला बारिश का फायदा विश्व कप में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए सेमीफाइनल मैच के निर्धारित दिन पहली पारी के 46वें ओवर में बारिश आ गई। जिसके बाद रिजर्व डे में खेले गए मैच में बारिश से आई नमी का न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने फायदा उठाया और सिर्फ 6 रन पर तीन विकेट गिर जाने से मैच की शुरूआत में ही भारत की हार तय हो गई थी।
टीम इंडिया के बिना ही लंदन से अकेले भारत लौट आए रोहित शर्मा मैच के दौरान बारिश की संभावना नहीं लॉडर्स के ऐतिहासिक मैदान पर क्रिकेट के महाकुंभ के फाइनल में दोनों टीमों का स्वागत बादलों से होगा। ब्रिटिश मौसम विभाग ने इस महामुकाबले के दौरान आसमान पर बादल रहने की संभावना जताई है। भारतीय समय के अनुसार सुबह नौ बजे से लेकर रात नौ बजे तक आसमान काले बादलों से घिरा रहेगा। लेकिन दोनों टीमों के फैंस के लिए ये राहत की बात है कि मैच के दौरान बारिश की संभावना नहीं है।