scriptक्रिकेट महाकुंभ के फाइनल मुकाबले में आसमान पर छाए रहेंगे बादल | Lords ground sky cloudy in Cricket World cup 2019 Final | Patrika News
क्रिकेट

क्रिकेट महाकुंभ के फाइनल मुकाबले में आसमान पर छाए रहेंगे बादल

ब्रिटेन के मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 ( Cricket World cup 2019 ) के फाइनल मुकाबले के दौरान आसमान पर बादल छाए रहेंगे।

Jul 14, 2019 / 12:58 pm

Kapil Tiwari

World cup final match

क्रिकेट के महाकुंभ के फाइनल मुकाबले में मैदान पर छाए रहेंगे बादल

नई दिल्ली। क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 ( Cricket World Cup 2019 ) में आज न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। लॉडर्स ( Lord’s ) के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाने वाला ये फाइनल मुकाबला कई मायने अब तक हुए विश्व कप के फाइनल मैचों से अलग है। इस मैच से 23 साल विश्व क्रिकेट को नया विश्व चैम्पियन मिलना तय है। फाइनल मुकाबले से पहले दोनों ही टीमों को बारिश की चिंता सता रही है। विश्व कप में जहां बारिश से कई मैच रद्द हुए। वहीं कई मैचों के परिणामों पर बारिश का असर देखने को मिला।
अमेरिका में क्रिकेट को ‘खड़ा’ करेगी ये भारतीय तिकड़ी

World cup final match
न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को मिला बारिश का फायदा

विश्व कप में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए सेमीफाइनल मैच के निर्धारित दिन पहली पारी के 46वें ओवर में बारिश आ गई। जिसके बाद रिजर्व डे में खेले गए मैच में बारिश से आई नमी का न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने फायदा उठाया और सिर्फ 6 रन पर तीन विकेट गिर जाने से मैच की शुरूआत में ही भारत की हार तय हो गई थी।
टीम इंडिया के बिना ही लंदन से अकेले भारत लौट आए रोहित शर्मा

मैच के दौरान बारिश की संभावना नहीं

लॉडर्स के ऐतिहासिक मैदान पर क्रिकेट के महाकुंभ के फाइनल में दोनों टीमों का स्वागत बादलों से होगा। ब्रिटिश मौसम विभाग ने इस महामुकाबले के दौरान आसमान पर बादल रहने की संभावना जताई है। भारतीय समय के अनुसार सुबह नौ बजे से लेकर रात नौ बजे तक आसमान काले बादलों से घिरा रहेगा। लेकिन दोनों टीमों के फैंस के लिए ये राहत की बात है कि मैच के दौरान बारिश की संभावना नहीं है।

Hindi News / Sports / Cricket News / क्रिकेट महाकुंभ के फाइनल मुकाबले में आसमान पर छाए रहेंगे बादल

ट्रेंडिंग वीडियो