फर्ग्यूसन ने इस मैच में अपने स्पेल के चारों ओवर मेडन फेंके हैं। फर्ग्यूसन की आग उगलती हुई गेंद को पापुआ न्यू गिनी का कोई भी बल्लेबाज छू भी नहीं पाया और उनके द्वारा फेंकी गई 24 गेंद पर एक भी रन बने बने। इस दौरान फर्ग्यूसन ने तीन विकेट भी झटके। अंतरराष्ट्रीय टी20 में अपने 4 ओवर में बिना कोई रन देने वाले फुल मेम्बर टीम के पहले गेंदबाज बन गए हैं।
पारी का 5वां ओवर करने आए फर्ग्यूसन ने असद वाला (6) के रूप में अपना पहला शिकार बनाया। इसके बाद अपने दूसरे स्पैल के दौरान उन्होंने चार्ल्स अमिनी (17) को पवेलियन की राह दिखाई। अपने चौथे ओवर में उन्होंने चाड सोपर (1) का विकेट चटकाया।
बता दें अंतरराष्ट्रीय टी20 में ऐसा सिर्फ दूसरी बार हुआ है जब किसी गेंदबाज ने अपने कोटे के चार ओवरों में बिना कोई रन दिए विकेट चटकाए। फर्ग्यूसन से पहले कनाडा के साद बिन जफर ने ये काम किया था। उन्होंने चार ओवरों में बिना कोई रन दिए दो विकेट लिए थे।