तेज गेंदबाज ने पहले कुसल परेरा (3) को आउट किया, फिर कामिंदु मेंडिस (1) को एलबीडब्ल्यू किया और अंत में अपनी पहली गेंद पर चरिथ असलंका को आउट किया। इस हैट्रिक की बदौलत फर्ग्यूसन जैकब ओरम, टिम साउथी, माइकल ब्रेसवेल और मैट हेनरी सहित पांच कीवी गेंदबाजों की एक विशेष सूची में शामिल हो गए हैं।
यह भी पढ़े: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत का पाकिस्तान जाने से इनकार, अब PCB ने की पुष्टि कुल मिलाकर यह छठा अवसर है, जहां न्यूजीलैंड के किसी गेंदबाज ने टी 20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हैट्रिक ली है। टिम साउथी ने दो बार यह उपलब्धि हासिल की है। इसके साथ ही न्यूजीलैंड ने क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में किसी टीम की ओर से ली गई सर्वाधिक हैट्रिक के मामले में श्रीलंका की बराबरी कर ली है।
हैट्रिक लेने वाले न्यूजीलैंड के गेंदबाज
जैकब ओरम vs श्रीलंका (2009)टिम साउदी vs पाकिस्तान (2010)
माइकल ब्रेसवेल vs आयरलैंड (2022)
टिम साउदी vs भारत (2022)
मैट हेनरी vs पाकिस्तान (2023)
लॉकी फर्ग्यूसन vs श्रीलंका (2024)