इस लीग का तीसरा सीजन और रोमांचक होने का दावा करता है, क्योंकि इसमें से कई खिलाड़ी इस सीजन में भी खेलने नजर आएंगे। इस बार गौतम गंभीर इस लीग का हिस्सा नहीं होंगे, जिन्होंने इंडिया कैपिटल्स को पिछले सीजन खिताब जिताया था। फैंस को इस लीग का बेसब्री से इंतजार है। आपको बता दें कि इस लीग का आयोजन जोधपुर में होगा और फाइनल मुकाबला श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम में खेला जाएगा। इससे पहले ऑक्शन में कई रिटायर्ड खिलाड़ियों पर जमकर पैसों की बरसात हुई तो कई खिलाड़ियों को यहां भी निराशा हाथ लगी।
श्रीलंका के पूर्व ऑलराउंडर इसुरु उदाना ने रिकॉर्ड बनाया और वह सबसे मंहगे बिकने वाले खिलाड़ी बने। उन्हें 62 लाख रुपये में हैदराबाद की टीम ने खरीदा। चैडविक वाल्टन ऑक्शन में बिकने वाले दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी रहे। वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर को हैदराबाद ने 60 लाख रुपये में खरीदा। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर डेनियल क्रिस्टियन को मणिपाल की टीम ने खरीदा। क्रिस्टियन 56.95 लाख रुपये में बिक गए। पूर्व कीवी बल्लेबाज रॉस टेलर को कोणार्क सूर्यास ने 50 लाख 34 हजार में खरीदा तो धवन को गुजरात ने और DK को साउथर्न सुपरस्टार्स ने अपने साथ रिटेन लिस्ट में शामिल कर लिया।
LLC 2024 में सबसे मंहगे बिकने वाले खिलाड़ी
इसुरु उदाना – हैदराबाद (62 लाख रुपये)चैडविक वाल्टन – हैदराबाद (60 लाख रुपये)
डैन क्रिश्चियन – मणिपाल (56.95 लाख रुपये)
रॉस टेलर – ओडिशा (50.34 लाख रुपये)
धवल कुलकर्णी – कैपिटल्स (50 लाख रुपये)
नुवान प्रदीप – हैदराबाद (49 लाख रुपये)
प्रवीण गुप्ता – मणिपाल (48 लाख रुपये)
ड्वेन स्मिथ – कैपिटल्स (47.36 लाख रुपये)
नाथन कूल्टर नाइल – सदर्न – (42 लाख रुपये)
लियाम प्लंकेट – गुजरात (41.56 लाख रुपये)