क्रिकेट

LLC 3, KNSO vs MT Highlights: इरफान की टीम के सामने फुस्स हुए हरभजन सिंह के टाइगर्स, उथप्पा-रायडू सब फ्लॉप

Konark Suryas Odisha vs Manipal Tigers Highlights: शुक्रवार को खेले गए लीजेंड्स लीग क्रिकेट सीजन 3 के पहले मैच में ओड़िशा की टीम ने मनिपाल टाइगर्स को रोमांचक मुकाबले में 2 रन से हरा दिया।

नई दिल्लीSep 21, 2024 / 01:09 pm

Vivek Kumar Singh

LLC 3, 1st Match Highlights: शुक्रवार को जोधपुर के बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में लीजेंड क्रिकेट लीग का पहला मैच खेला गया, जहां दोनों में से कोई भी टीम 110 के आंकड़े को भी नहीं छू सकी। लो स्कोरिंग मैच होने के बावजूद यहां दर्शकों की भीड़ देखने को मिली। इस मुकाबले में इरफान पठान की कप्तानी वाली कोणार्क सुर्यास ने हरभजन सिंह की कप्तानी वाली मणिपाल टाइगर्स को रोमांचक मुकाबले में 2 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कोर्णाक सूर्या की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 104 रन बनाए। इस दौरान कोई भी बल्लेबाज 20 रन के आंकड़े को भी नहीं छू सका। 105 रन के लक्ष्य के जवाब में मणिमाल टाइरगर्स की टीम सिर्फ 102 रन पर आउट हो गए और इरफान पठान की टीम ने सीजन के पहले मैच में ही पहली जीत हासिल कर ली।

कोर्णाक सूर्या की खराब शुरुआत

रिचार्ड लेवी और अम्बाती रायडू कोणार्क सूर्यास ओडिशा को अच्छी शुरुआत नहीं दे पाए। देखते देखते 54 रन पर ही ओड़िशा की आधी टीम पवेलियन लौट गई। टीम के कप्तान इरफान पठान ही सबसे ज्यादा 18 रन की पारी खेल पाए। नवीन स्टिवर्ट ने 17 रन बनाए। टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों की खराब प्रदर्शन की बदलौत कोर्णाक सूर्या सिर्फ 104 रन की बना सकी। अनुरीत औप पिनार ने 2-2 विकेट हासिल किए तो कॉट्रेल, राहुल शुक्ला और कप्तान हरभजन सिंह को 1-1 सफलता मिली।
105 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मणिपाल टाइगर्स की शुरुआत भी खराब रही। रॉबिन उथप्पा और सोलोमन मिरे टीम को अच्छी शुरुआत देने में नाकाम रहे और दोनों सलामी बल्लेबाज 4 रन पर ही ढेर हो गए। इसके बाद मनोज तिवारी, सौरभ तिवारी भी विकेट पर टिक नहीं सके और 21 रन पर मणिपाल ने 5 विकेट गंवा दिए। डेनियल क्रिस्टियन और ओबस पिनार ने पारी संभाली और टीम को 80 के पार पहुंचाया। 87 के स्कोर पर क्रिस्टियन आउट हो गए और मैच की आखिरी गेंद पर जब 3 रन की जरूरत थी तो ओबस आउट हो गए और इस तरह मणिपाल 2 रन से मैच हार गई।
ये भी पढ़ें: बैटिंग छोड़ बांग्लादेश की कप्तानी करने लगे ऋषभ पंत! मैदान पर सेट की फील्डिंग, वीडियो देख लोट पोट हो जाएंगे आप

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / LLC 3, KNSO vs MT Highlights: इरफान की टीम के सामने फुस्स हुए हरभजन सिंह के टाइगर्स, उथप्पा-रायडू सब फ्लॉप

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.