BCCI के बड़े अधिकारी का दावा, वर्ल्ड कप के बाद रिटायर होंगे धोनी
मलिंगा ने धोनी को बने रहने की दी सलाह
– लसिथ मलिंगा ने कहा है कि धोनी को अभी क्रिकेट में और बने रहना चाहिए। 35 साल के लसिथ मलिंगा का मानना है कि धोनी के जैसा बेस्ट फिनिशर अभी भी नहीं है, वो दुनिया के बेहतरीन फिनिशर हैं और इतना ही नहीं युवा खिलाड़ी धोनी के अनुभव का फायदा उठाते हैं। आपको बता दें कि धोनी की पिछली कुछ पारियों के बाद से उनकी लगातार आलोचना हो रही है। खबरें तो यहां तक आ रही हैं कि वर्ल्ड कप के आखिरी मैच के बाद धोनी क्रिकेट को अलविदा कह देंगे।
वर्ल्ड कप 2019: कोहली ने धोनी को बताया क्रिकेट का लीजेंड, पिच देखकर कर दी थी ‘जीत’ की भविष्यवाणी
– लसिथ मलिंगा ने एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए कहा है, ‘धोनी को और एक-दो साल खेलना चाहिए, उन्हें ऐसे खिलाड़ियों को तैयार करना चाहिए जो बड़े मंच पर फिनिशर के तौर पर काम आएं। उनमें अभी बहुत क्रिकेट बाकि है और वो दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फिनिशर भी हैं, उनकी जगह लेना किसी भी खिलाड़ी के लिए काफी मुश्किल होगा, युवा खिलाड़ियों को उनसे सीखना चाहिए।’