scriptधोनी को मिला लसिथ मलिंगा का साथ, कहा- अभी रिटायरमेंट की ना सोचें | Lasith Malinga Says MS Dhoni Don't Be think About Retirement | Patrika News
क्रिकेट

धोनी को मिला लसिथ मलिंगा का साथ, कहा- अभी रिटायरमेंट की ना सोचें

महेंद्र सिंह धोनी ( MS Dhoni ) को काफी दिनों से World Cup की कुछ धीमी पारियों को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है।

Jul 05, 2019 / 02:54 pm

Kapil Tiwari

MS Dhoni And Malinga

लंदन। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 अब अपने अंतिम पड़ाव की तरफ बढ़ रहा है। टीम इंडिया विश्व कप 2019 के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है, लेकिन टीम के लिए धोनी की धीमी बल्लेबाजी सबसे बड़ी चिंता बनी हुई है। हालांकि धोनी को उनकी धीमी बल्लेबाजी को लेकर टीम मैनेजटमेंट और कप्तान दोनों का समर्थन मिला हुआ है, लेकिन इसके बाद भी कई पूर्व क्रिकेटरों और सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैंस ने धोनी की खूब आलोचना की है। इस बीच धोनी को श्रीलंका के सीनियर प्लेयर लसिथ मलिंगा का भी साथ मिल गया है।

BCCI के बड़े अधिकारी का दावा, वर्ल्ड कप के बाद रिटायर होंगे धोनी

मलिंगा ने धोनी को बने रहने की दी सलाह

– लसिथ मलिंगा ने कहा है कि धोनी को अभी क्रिकेट में और बने रहना चाहिए। 35 साल के लसिथ मलिंगा का मानना है कि धोनी के जैसा बेस्ट फिनिशर अभी भी नहीं है, वो दुनिया के बेहतरीन फिनिशर हैं और इतना ही नहीं युवा खिलाड़ी धोनी के अनुभव का फायदा उठाते हैं। आपको बता दें कि धोनी की पिछली कुछ पारियों के बाद से उनकी लगातार आलोचना हो रही है। खबरें तो यहां तक आ रही हैं कि वर्ल्ड कप के आखिरी मैच के बाद धोनी क्रिकेट को अलविदा कह देंगे।

वर्ल्ड कप 2019: कोहली ने धोनी को बताया क्रिकेट का लीजेंड, पिच देखकर कर दी थी ‘जीत’ की भविष्यवाणी

– लसिथ मलिंगा ने एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए कहा है, ‘धोनी को और एक-दो साल खेलना चाहिए, उन्हें ऐसे खिलाड़ियों को तैयार करना चाहिए जो बड़े मंच पर फिनिशर के तौर पर काम आएं। उनमें अभी बहुत क्रिकेट बाकि है और वो दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फिनिशर भी हैं, उनकी जगह लेना किसी भी खिलाड़ी के लिए काफी मुश्किल होगा, युवा खिलाड़ियों को उनसे सीखना चाहिए।’

Hindi News / Sports / Cricket News / धोनी को मिला लसिथ मलिंगा का साथ, कहा- अभी रिटायरमेंट की ना सोचें

ट्रेंडिंग वीडियो