क्रिकेट

टी-20 में इस साल सबसे ज्यादा विकेट लामिछाने ने लिए, रन बनाने में स्टर्लिंग रहे अव्वल

टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में Sandeep Lamichhane और Paul Sterling ने किया ऐसा कमाल जिस पर आसानी से यकीन करना मुश्किल होगा।

Dec 31, 2019 / 08:30 pm

Mazkoor

नई दिल्ली : साल 2019 क्रिकेट के लिहाज से टीम इंडिया के लिए काफी अच्छा रहा, लेकिन टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली लिस्ट में दूर-दूर तक किसी भारतीय खिलाड़ी का नाम नहीं है। रन बनाने के मामले में आयरलैंड के बल्लेबाज पॉल स्टर्लिग (Paul Sterling) सबसे ऊपर हैं तो टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली इस लिस्ट में काफी पीछे नवें स्थान पर हैं। वहीं विकेट लेने के मामले में नेपाल का युवा लेग स्पिनर संदीप लामिछाने (Sandeep Lamichhane) सबसे आगे हैं।

अनिल कुंबले बोले, धोनी को विश्व कप टीम में स्थान बनाना है तो आईपीएल में करना होगा बेहतर प्रदर्शन

बल्लेबाजों की लिस्ट में पॉल स्टर्लिंग सबसे आगे

सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं आयरलैंड के पॉल स्टर्लिग। उन्होंने 2019 में 20 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों 41.55 की औसत से 748 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत 41.55 रहा। इसी टीम के केविन ओ ब्रायन दूसरे स्थान पर रहे। उन्होंने 23 मैचों में 31.69 की औसत से 729 रन बनाए। वहीं भारतीय बल्लेबाज की बात करें तो कप्तान विराट कोहली इस लिस्ट में नवें स्थान पर रहे। उन्होंने 10 मैचों में 70.66 की औसत से 466 रन बनाए।

अथिया शेट्‌टी के पिता सुनील शेट्‌टी को नहीं है केएल राहुल के साथ रिश्ते से ऐतराज, दी हरी झंडी!

गेंदबाजी में लामिछाने का जलवा

वहीं गेंदबाजों की लिस्ट में नेपाल के संदीप लामिछाने ने अपना परचम लहराया। उन्होंने 16 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 28 विकेट अपने नाम किए और लिस्ट में पहले स्थान पर रहे। दूसरे और तीसरे स्थान पर क्रमश: नीदरलैंड्स के ब्रेंडन ग्रोवर और नेपाल के करण केसी ने अपना नाम दर्ज कराया।

Hindi News / Sports / Cricket News / टी-20 में इस साल सबसे ज्यादा विकेट लामिछाने ने लिए, रन बनाने में स्टर्लिंग रहे अव्वल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.