युजवेंद्र और कुलदीप की वकालत की
इसके साथ ही अनिल कुंबले ने कहा कि टीम प्रबंधन को टी-20 विश्व कप में विकेट लेने वाले विशेषज्ञ गेंदबाजों के साथ जाना चाहिए, न कि हरफनमौला खिलाड़ियों के साथ। उन्होंने कहा कि उन्हें ऐसा लगता है कि टीम को विकेट लेने वाले गेंदबाजों की जरूरत है। यह अहम है कि टीम इंडिया विकेट लेने वाले गेंदबाजों के बारे में सोचें। इसीलिए कुलदीप यादव तथा युजवेंद्र चहल को टीम का हिस्सा होना चाहिए। इसके अलावा यह लगता है कि ऑस्ट्रेलिया में विकेट निकाल कर देने वाले तेज गेंदबाजों की जरूरत है तो हरफनमौलाओं के बजाय उन्हें टीम में शामिल करना बेहतर होगा।
कुंबले ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के लिए टीम का चुनाव करना लंबी प्रक्रिया है। इसलिए इस बारे में भारत अभी से सोचना शुरू करे कि वह कौन से गेंदबाज होंगे, जो ऑस्ट्रेलिया में बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं और जिनके पास विकेट लेने की काबिलियत है। यही वह तरीका है, जिससे विपक्षी टीम पर दबाव बनाया जा सकेगा। इसके लिए भारत को विश्व कप से 10-12 मैच पहले ही टीम का चयन कर लेना चाहिए।