क्रिकेट

Champions Trophy 2025: शमी और बुमराह के अलावा इस दिग्गज की फिटनेस ने बढ़ाई भारतीय टीम की चिंता

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी के अलावा स्पिनर कुलदेप यादव की फिटनेस भी भारतीय टीम के लिए चिंता का विषय है। कुलदीप भारतीय टीम के मुख्य स्पिनर हैं।

नई दिल्लीJan 09, 2025 / 09:11 am

Siddharth Rai

Indian Squad for Champions Trophy: चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 शुरू होने में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। सभी टीमें इसकी तैयारियों में जुट गई हैं। यह टूर्नामेंट 19 फरवरी से 9 मार्च के बीच पाकिस्तान और यूएई में खेला जाएगा। भारत अपने सभी मुक़ाबला दुबई में खेलेगा। इसके लिए भारतीय टीम का चयन अबतक नहीं हुआ है। आईसीसी ने टीम चयन की डेडलाइन 12 जनवरी रखी है। लेकिन भारतीय सलेक्टर्स के लिए खिलाड़ियों की चोट सरदर्द बनती जा रही है।

कुलदेप यादव की फिटनेस चिंता का विषय

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी के अलावा स्पिनर कुलदेप यादव की फिटनेस भी भारतीय टीम के लिए चिंता का विषय है। कुलदीप भारतीय टीम के मुख्य स्पिनर हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट के दौरान वे चोटिल हो गए थे। उसके बाद से वे क्रिकेट के मैदान से दूर हैं। हालांकि उन्हें कुछ दिन पहले नेट्स पर गेंदबाजी करते हुए देखा गया था। लेकिन क्या वे मैच फिट हैं इसको लेकर अबतक कोई अपडेट नहीं आया है। अगर कुलदीप चैम्पियंस ट्रॉफी से बाहर होते हैं तो भारतीय टीम उनके स्थान पर रवि बिश्नोई या वरूण चक्रवर्ती को मौका दे सकती है।

बुमराह और मोहम्मद शमी भी चोटिल

वहीं ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी मुक़ाबले में बुमराह चोटिल हो गए थे। ऐसे में वे चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले फिट हो पाएंगे या नहीं ये एक बड़ा सवाल है। वहीं शमी इस वक़्त बंगाल के लिए विजय हज़ार ट्रॉफी खेल रहे हैं। शमी ने लंबी चोट के बाद क्रिकेट के मैदान में वापसी की है। उन्हें टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया भेजने की बात हो रही थी। लेकिन तभी सैयद मुस्तक आली के एक मैच में वे फिर से चोटिल हो गए और ऑस्ट्रेलिया नहीं जा पाये। ऐसे में शमी क्या चैम्पियंस ट्रॉफी तक पूरी तरह मैच फिट हो पाएंगे इसको लेकर संशय बना हुआ है।
चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए भारत का संभावित स्क्वॉड
बल्लेबाज –
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल (बैकअप ओपनर)
विकेट कीपर – केएल राहुल और ऋषभ पंत (बैकअप)
ऑलराउंडर – हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल
स्पिनर – वरूण चक्रवर्ती/कुलदीप यादव
तेज गेंदबाज – जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / Champions Trophy 2025: शमी और बुमराह के अलावा इस दिग्गज की फिटनेस ने बढ़ाई भारतीय टीम की चिंता

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.