जर्मनी के म्यूनिख में इलाज
दरअसल, न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद कुलदीप यादव को पुरानी बैक इंजरी की समस्या के चलते एनसीए भेजा गया था। जब वहां उन्हें कोई फायदा नहीं हुआ तो कुलदीप को सर्जरी कराने की सलाह दी गई। इसके वह जर्मनी के म्यूनिख पहुंचे और फिर अपनी सर्जरी कराई। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर कुछ फोटो भी शेयर की हैं।आईपीएल 2025 के लिए दिल्ली कर चुकी है रिटेन
बता दें कि आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले कुलदीप यादव को दिल्ली कैपिटल्स ने रिटेन किया है। ऐसे में वह मेगा ऑक्शन को लेकर तो कतई भी टेंशन में नहीं होंगे। दिल्ली कैपिटल्स फ्रेंचाइजी ने कुलदीप को 13.25 करोड़ रुपये में रिटेन किया है। कुलदीप पिछले कई सीजन दिल्ली के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। यह भी पढ़ें