भारतीय टीम के आक्रामक सलामी बल्लेबाज कृष्णमाचारी श्रीकांत का जन्म 21 दिसंबर 1959 को चेन्नई में हुआ था। मार्च 1983 में ही वह शादी के बंधन में बंधे थे। लेकिन, जून में ही इंग्लैंड की मेजबानी होने वाले वनडे वर्ल्ड कप की वजह से वह हनीमून पर नहीं जा सके। 1983 से पूर्व दो वर्ल्ड कप हुए थे, जिनमें टीम इंडिया ने 6 मैच में से सिर्फ एक ही मुकाबला जीता था।
इसलिए किसी को उम्मीद नहीं थी कि भारत 1983 में वर्ल्ड कप जीत सकता है। ऐसा लग रहा था कि भारतीय टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो जाएगी। उसी बीच सुनील गावस्कर के कहने पर कृष्णमाचारी श्रीकांत ने इंग्लैंड से सीधे अमेरिका में हनीमून मनाने का प्लान बना लिया था।
कपिल देव पर 10 हजार रुपये बकाया
ग्रुप मुकाबलों में टीम इंडिया ने गजब का प्रदर्शन करते हुए वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बना ली। ऐसे में श्रीकांत को अपने हनीमून का प्लान कैंसिल करना पड़ा। इसके बाद टीम इंडिया ने फाइनल मुकाबले में वेस्टइंडीज को हराते हुए इतिहास रच दिया था।
चैंपियन बनने के बाद कृष्णमाचारी श्रीकांत को हनीमून कैंसिल कर देश वापस लौटना पड़ा था। एक बार श्रीकांत ने कहा था कि इसी को लेकर कपिल देव पर 10 हजार रुपये बकाया हैं। हालांकि उन्हें हनीमून कैंसिल करने का कोई मलाल नहीं है, क्योंकि हमने पहली बार विश्व कप की ट्रॉफी उठाई थी।
यह भी पढ़े – ईशान किशन ने चुने दुनिया के टॉप 4 गेंदबाज, जानें कौन-कौन हैं इस लिस्ट में
श्रीकांत का क्रिकेट करियर
यहां बता दें कि कृष्णमाचारी श्रीकांत ने भारतीय टीम के लिए 43 टेस्ट मैच और 146 वनडे मुकाबले खेले हैं। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 2062 रन 29.88 की औसत से बनाए। वहीं, वनडे में श्रीकांत के नाम 4091 रन दर्ज हैं। श्रीकांत के टेस्ट में 2 और एकदिवसीय में 4 शतक हैं।
यह भी पढ़े – इस भारतीय क्रिकेटर को अपनी सीनियर से ही हो गया था प्यार, फिर करनी पड़ी दो शादियां
इसलिए किसी को उम्मीद नहीं थी कि भारत 1983 में वर्ल्ड कप जीत सकता है। ऐसा लग रहा था कि भारतीय टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो जाएगी। उसी बीच सुनील गावस्कर के कहने पर कृष्णमाचारी श्रीकांत ने इंग्लैंड से सीधे अमेरिका में हनीमून मनाने का प्लान बना लिया था।
कपिल देव पर 10 हजार रुपये बकाया
ग्रुप मुकाबलों में टीम इंडिया ने गजब का प्रदर्शन करते हुए वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बना ली। ऐसे में श्रीकांत को अपने हनीमून का प्लान कैंसिल करना पड़ा। इसके बाद टीम इंडिया ने फाइनल मुकाबले में वेस्टइंडीज को हराते हुए इतिहास रच दिया था।
चैंपियन बनने के बाद कृष्णमाचारी श्रीकांत को हनीमून कैंसिल कर देश वापस लौटना पड़ा था। एक बार श्रीकांत ने कहा था कि इसी को लेकर कपिल देव पर 10 हजार रुपये बकाया हैं। हालांकि उन्हें हनीमून कैंसिल करने का कोई मलाल नहीं है, क्योंकि हमने पहली बार विश्व कप की ट्रॉफी उठाई थी।
यह भी पढ़े – ईशान किशन ने चुने दुनिया के टॉप 4 गेंदबाज, जानें कौन-कौन हैं इस लिस्ट में
श्रीकांत का क्रिकेट करियर
यहां बता दें कि कृष्णमाचारी श्रीकांत ने भारतीय टीम के लिए 43 टेस्ट मैच और 146 वनडे मुकाबले खेले हैं। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 2062 रन 29.88 की औसत से बनाए। वहीं, वनडे में श्रीकांत के नाम 4091 रन दर्ज हैं। श्रीकांत के टेस्ट में 2 और एकदिवसीय में 4 शतक हैं।
यह भी पढ़े – इस भारतीय क्रिकेटर को अपनी सीनियर से ही हो गया था प्यार, फिर करनी पड़ी दो शादियां