scriptEng vs Ind : बतौर कप्तान पहली बार सीरीज हारे कोहली, लगातार 9 द्विपक्षीय सीरीज जीतने के बाद हारा भारत | kohli lost his first ODI series after 6 consecutive win as a captain | Patrika News
क्रिकेट

Eng vs Ind : बतौर कप्तान पहली बार सीरीज हारे कोहली, लगातार 9 द्विपक्षीय सीरीज जीतने के बाद हारा भारत

इस सीरीज से पहले भारत ने लगातार 9 वनडे सीरीज जीतीं थी अगर भारत ये मैच जीत जाता तो ये उसकी 10वी सीरीज जीत होती। वहीं इस इस सीरीज से पहले बतौर कप्तान विराट कोहली ने एक भी वनडे सीरीज नहीं हारी थी ये विराट की पहली सीरीज हार है।

Jul 18, 2018 / 10:08 am

Siddharth Rai

ind

Eng vs Ind : बतौर कप्तान पहली बार सीरीज हारे कोहली, लगातार 9 द्विपक्षीय सीरीज जीतने के बाद हारा भारत

नई दिल्ली। इंग्लैंड ने हेडिंग्ले मैदान पर खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे मैच में मंगलवार को पहले गेंद और फिर बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर भारत को पस्त कर आठ विकेट से जीत सीरीज 2-1 से अपने नाम कर मेहमानों के लगातार सीरीज जीतने के क्रम पर फुल स्टॉप लगा दिया। इस सीरीज से पहले भारत ने लगातार 9 वनडे सीरीज जीतीं थी अगर भारत ये मैच जीत जाता तो ये उसकी 10वी सीरीज जीत होती। वहीं इस इस सीरीज से पहले बतौर कप्तान विराट कोहली ने एक भी वनडे सीरीज नहीं हारी थी ये विराट की पहली सीरीज हार है।

सात साल में पहली बार भारत से जीता इंग्लैंड
पिछले सात साल में पहली बार इंग्लैंड भारत से वनडे सीरीज जीतने में सफल रहा है। इस से पहले इंग्लैंड ने भारत को 2011 में नेटवेस्ट सीरीज में हराया था।लीड्स में खेले गए आखिरी और निर्णायक मुकाबले में इंग्लैंड ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए भारतीय टीम को आठ विकेट के नुकसान पर 256 रन पर ही रोक दिया। वहीं जवाब में इंग्लैंड ने उपकप्तान जो रुट के शानदार शतक की मदद से यह लक्ष्य 44.3 ओवरों में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया।

कोहली की कप्तान के रूप में पहली हार
तीन मैचों की सीरीज इस मैच से पहले 1-1 की बराबरी पर थी। तीसरा मैच निर्णायक था जहां मेजबान ने भारत को एकतरफा तरीके से मात दे टी-20 सीरीज में मिली हार का हिसाब बराबर किया। भारत को लगातार नौ सीरीज जीतने के बाद वनडे में किसी द्विपक्षीय सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है। इससे पहले भारत को आस्ट्रेलिया में 2015-16 आस्ट्रेलिया के खिलाफ 1-4 से हार मिली थी। वहीं विराट कोहली की कप्तानी में भारत को मिली यह पहली सीरीज हार है। इग्लैंड के लिए जोए रूट ने नाबाद 100 और कप्तान इयोन मोर्गन ने नाबाद 88 रनों की पारियां खेलीं। इंग्लैंड ने अपने घर में लगातार सातवीं वनडे सीरीज जीती है।

Hindi News / Sports / Cricket News / Eng vs Ind : बतौर कप्तान पहली बार सीरीज हारे कोहली, लगातार 9 द्विपक्षीय सीरीज जीतने के बाद हारा भारत

ट्रेंडिंग वीडियो