क्रिकेट

तो इस वजह से शिखर धवन नहीं है T20 टीम का हिस्सा, BCCI अधिकारी ने खुद बताई बड़ी वजह

बीते दिनों बीसीसीआई द्वारा साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली आगामी पांच मैचों की टी-20 सीरीज के लिए भारतीय T20 टीम का की घोषणा कर दी गई है। जहां इस लिस्ट में कई चौंकाने वाले नाम सामने आए। वही शिखर धवन को IPL 2022 में अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद, टी ट्वेंटी टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया है। अब एक बड़ी वजह आ रही है सामने आ रही कि आखिर क्यों शिखर धवन को T20 टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया

May 24, 2022 / 03:37 pm

Mohit Kumar

Shikhar Dhawan

IND vs SA: जून में प्रस्तावित साउथ अफ्रीका के खिलाफ आगामी पांच मैचों की T20 सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है। इस टीम में जो सबसे बड़ा चौंकाने वाला नाम है वह है दिनेश कार्तिक का, कार्तिक ने T20 टीम में 3 साल बाद वापसी की है। वही एक नाम क्रिकेट प्रेमियों को और खटक रहा है जो उस टीम में शामिल नहीं है। वह और कोई नहीं, बल्कि टीम इंडिया के गब्बर यानी शिखर धवन (Shikhar Dhawan) का नाम है। शिखर धवन को T20 टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया है, जबकि उन्होंने आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है। अब एक बड़ी वजह सामने आ रही है कि आखिर क्यों शिखर धवन को टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया है
यह भी पढ़ें – WWE: आखिरकार मिस्टीरियो फैमिली ने Veer Mahan से ले ही लिया बदला, डोमनिक की उल्टी गिनती शुरू

BCCI अधिकारी ने बताई बड़ी वजह-

मीडिया खबरों की मानें तो इसके पीछे सबसे बड़ी वजह कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) हैं। बता दें कि हेड कोच राहुल द्रविड़ के कहने पर ही शिखर धवन को टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) यानी बीसीसीआई के एक अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर इनसाइड स्पोर्ट से बात करते हुए इस बात की जानकारी दी है कि कोच राहुल द्रविड़ के कहने पर शिखर धवन को टीम के साथ नहीं जोड़ा गया है साथ ही धवन को इस बात की जानकारी पहले ही दे दी गई थी।

BCCI अधिकारी ने कहा, ”शिखर लंबे समय से टीम इंडिया का हिस्सा रहे हैं, लेकिन टी-20 फॉर्मेट में आपको अच्छा प्रदर्शन करने वाले युवा खिलाड़ियों को मौका देना चाहिए। द्रविड़ को बड़ा फैसला लेना था और हम सभी ने उस पर सहमति जताई। टीम की घोषणा होने से पहले शिखर धवन को राहुल द्रविड़ ने इस बारे में सूचित कर दिया था।”
T20 में कुछ ऐसा रहा है प्रदर्शन-

T20 में गब्बर ने भारत की तरफ से 68 मैच खेले हैं इस दौरान 28.28 के औसत से उन्होंने कुल 1759 रन बनाए हैं। T20 में शिखर धवन के नाम 11 अर्धशतक भी मौजूद हैं। जबकि आईपीएल 2022 में शिखर धवन ने पंजाब किंग्स के लिए शानदार खेल दिखाया। उन्होंने 14 मैचो में 38.33 की औसत से 460 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 3 अर्धशतक भी निकले। आपको बता दें कि आईपीएल में शिखर धवन 2015 से लगातार चार सौ से ज्यादा रन बनाते हुए आ रहे हैं और अब बीसीसीआई का यह फैसला काफी ज्यादा चौंकाने वाला है कि जो खिलाड़ी फॉर्म में हैं उसे T20 टीम में मौका क्यों नहीं दिया गया है।

यह भी पढ़ें – IPL 2022: आईपीएल में बना इतिहास, पहली बार लीग में लगे 1000 से ज्यादा छक्के

Hindi News / Sports / Cricket News / तो इस वजह से शिखर धवन नहीं है T20 टीम का हिस्सा, BCCI अधिकारी ने खुद बताई बड़ी वजह

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.