RCB के साथ कॉन्ट्रैक्ट के समय हुआ मजाक
केएल ने अश्विन को यह भी बताया कि 2013 में जब उन्होंने आरसीबी के साथ आईपीएल डील साइन की थी, तब स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के साथ उनकी क्या बातचीत हुई थी। उन्होंने कहा कि फ्रेंचाइजी के लिए खेलना हमेशा से उनका सपना था, और यह उनके लिए सीखने का एक बड़ा अनुभव था। केएल राहुल ने बताया कि वहां विराट, कोच रे जेनिंग्स और अन्य सहयोगी स्टाफ थे, विराट ने सिर्फ इतना कहा, ‘क्या आप इस कॉन्ट्रैक्ट पर साइन करना चाहेंगे और आरसीबी के लिए खेलना चाहेंगे?’ मैंने कहा, ‘क्या आप मजाक कर रहे हैं? यह हमेशा से मेरा सपना था।’2022 में लखनऊ की संभाली थी कमान
राहुल ने कहा कि वह सिर्फ आरसीबी के लिए खेलने के बाद अपना आईपीएल करियर खत्म करना पसंद करते, लेकिन “आईपीएल की सुंदरता” उन्हें अलग-अलग टीमों में ले गई। उन्होंने यह भी बताया कि जब उन्हें 2022 में फ्रेंचाइजी द्वारा खरीदा गया था तो वह एलएसजी के साथ जुड़ने के लिए कितने उत्साहित थे।” एलएसजी के लिए 30 मैचों में केएल ने 42.08 की औसत से 1,094 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक और सात अर्द्धशतक शामिल हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 103* है.