scriptSL vs IND 3rd ODI: गौतम गंभीर के रडार पर आए ये 3 स्‍टार खिलाड़ी, तीसरे वनडे से पत्ता कटना तय! | kl rahul shivam dube washington sundar could be dropped from team india these are on gautam gambhir radar | Patrika News
क्रिकेट

SL vs IND 3rd ODI: गौतम गंभीर के रडार पर आए ये 3 स्‍टार खिलाड़ी, तीसरे वनडे से पत्ता कटना तय!

SL vs IND 3rd ODI: श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के दो मुकाबलों भारतीय टीम के मध्‍यक्रम बल्‍लेबाजों का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। ऐसे में तीन खिलाड़ी ऐसे हैं, जो हेड कोच गौतम गंभीर के रडार पर होंगे। गंभीर तीसरे वनडे की प्‍लेइंग इलेवन से इन खिलाडि़यों का पत्‍ता साफ कर सकते हैं।

नई दिल्लीAug 06, 2024 / 10:07 am

lokesh verma

Gautam Gambhir All Time India XI
SL vs IND 3rd ODI: श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में अब तक भारतीय क्रिकेट टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। पहले वनडे में भारतीय टीम जीते हुए मैच को टाई करा बैठी तो वहीं दूसरे मुकाबले में कप्‍तान रोहित शर्मा के शानदार शुरुआत देने के बावजूद टीम को हार का सामना करना पड़ा। टीम इंडिया की इस हालत के पीछे उसकी लचर बल्‍लेबाजी है। खास तौर पर मध्‍यक्रम के बल्लेबाजी ने बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया है। पहले दो वनडे में कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं, जो टीम के हेड कोच गौतम गंभीर के रडार पर होंगे। गौतम गंभीर हर हाल में सीरीज को ड्रा करना चाहेंगे, ऐसे में तीसरे वनडे की प्‍लेइंग इलेवन से तीन खिलाडि़यों का पत्‍ता साफ कर सकते हैं।

उम्‍मीदों पर खरे नहीं उतरे केएल राहुल

श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले दो मुकाबलों में बतौर विकेटकीपर बल्‍लेबाज केएल राहुल को मौका दिया गया, लेकिन वे उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके। उन्‍होंने पहले वनडे में केवल 31 रन ही बनाए और टीम को बीच मझदार में छोड़कर चलते बने। वहीं, दूसरे वनडे में वह खाता भी नहीं खोल सके। इस घटिया प्रदर्शन के बाद वह अब गौतम गंभीर के रडार पर जरूर होंगे। गंभीर उनकी जगह तीसरे वनडे में ऋषभ पंत को उतार सकते हैं।

शिवम दुबे ने भी किया निराश

शिवम दुबे ने भी श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में अब तक बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया है। पहले वनडे मैच में उनके पास मैच जिताने का बड़ा मौका था, लेकिन लेकिन अंत में वह अपना विकेट गंवा बैठे। वहीं, दूसरे वनडे मैच में वह शून्‍य पर ही पवेलियन लौट गए। उनकी गेंदबाजी भी कुछ खास नहीं रही है। ऐसे में तीसरे वनडे से बाहर किया जा सकता है, क्‍योंकि गंभीर टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों से भी गेंदबाजी करा रहे हैं।
यह भी पढ़ें

बांग्लादेश में राजनीतिक तख्तापलट के बाद हिंसा के चलते T20 वर्ल्ड कप होगा भारत में शिफ्ट!

सुंदर भी रहे नाकाम

वॉशिंगटन सुंदर को भारतीय टीम में रवींद्र जडेजा का विकल्‍प माना जा रहा था, लेकिन वह उनकी जगह भर पाने में नाकाम रहे हैं। श्रीलंका दौरे पर उन्‍होंने दो वनडे में सिर्फ 20 रन ही बनाए हैं। जबकि गेंदबाजी में सिर्फ चार विकेट लिए हैं। गौतम गंभीर तीसरे वनडे में उनका भी पत्‍ता काट सकते हैं।

Hindi News/ Sports / Cricket News / SL vs IND 3rd ODI: गौतम गंभीर के रडार पर आए ये 3 स्‍टार खिलाड़ी, तीसरे वनडे से पत्ता कटना तय!

ट्रेंडिंग वीडियो