क्रिकेट

KL Rahul Return: केएल राहुल की टीम इंडिया में वापसी, शुभमन गिल से छिन गई कमान, इनकी चमकी किस्मत

Team India for Sri Lanka Tour 2024: भारतीय क्रिकेट टीम के चयनकर्ताओं ने श्रीलंका दौरे के लिए वनडे और टी20 टीम का ऐलान कर दिया है।

नई दिल्लीJul 18, 2024 / 08:07 pm

Vivek Kumar Singh

IND vs SL 2024: 27 जुलाई से शुरू होने वाले श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया के वनडे और टी20 टीम का ऐलान कर दिया गया है। वनडे टीम की कप्तान एक बार फिर से रोहित शर्मा संभालते हुए नजर आएंगे तो हार्दिक पंड्या को टी20 टीम की कमान नहीं दी गई है। अब टी20 टीम की कमान सूर्यकुमार यादव संभालेंगे। शुभमन गिल से एक सीरीज के बाद ही टी20 टीम की कप्तानी छिन गई है। हालांकि इस दौरान केएल राहुल की टीम में वापसी हुई है। टी20 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा रहे जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जड़ेजा को आराम दिया गया है।

इन खिलाड़ियों की चमकी किस्मत

सिर्फ केएल राहुल ही नहीं बल्कि रियान पराग, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, खलील अहमद और हर्षित राणा को भी भारतीय टीम में जगह मिली है। शिवम दुबे, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या और अक्षर पटेल दोनों टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं तो रियान पराग को भी वनडे और टी20 टीम के लिए चुना गया है। वनडे टीम की कप्तान रोहित शर्मा होंगे तो उपकप्तानी की जिम्मेदारी शुभमन गिल को दी गई है। टी20 टीम के उपकप्तान भी शुभमन गिल होंगे।

श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया की टी20 टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद और मोहम्मद सिराज।

श्रीलंका दौरे के लिए भारत की वनडे टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद और हर्षित राणा।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / KL Rahul Return: केएल राहुल की टीम इंडिया में वापसी, शुभमन गिल से छिन गई कमान, इनकी चमकी किस्मत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.