इस मैच में भारतीय बल्लेबाज ताश के पत्तों की तरह बिखर गए। हालांकि संकटमोचन बनकर उभरे केएल राहुल ने ईंटेंट दिखाया और एक तरफ से क्रीज़ पर डेट रहे। लेकिन तभी थर्ड अंपायर की एक गलती के चलते वे आउट हो गए। 23वें ओवर में मिचेल स्टार्क गेंदबाजी करने आए और ओवर की दूसरी गेंद राहुल के बल्ले के करीब से होते हुए विकेट कीपर एलेक्स कैरी के हाथों में गई। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने जोरदार अपील की। लेकिन ऑन फील अंपायर ने उन्हें नोट आउट दिया।
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने डीआरएस लिया। रीव्यू में देखा जा सकता था कि गेंद जब बल्ले के करीब है तब राहुल का बल्ला पैड से टकरा रहा है। स्निकोमीटर पर स्पाइक गेंद-बल्ले के कनेक्शन से नहीं बल्कि बैट और पैड के कनेक्शन से आई थी। रीव्यू के दौरान ऑफ-साइड का एंगल नहीं दिखाया गया और केवल दो ही एंगल को देखते हुए टीवी अंपायर ने फैसला सुना दिया। राहुल के चेहरे पर कोई शिकन नहीं थी क्योंकि वो जानते थे कि बैट और पैड के कनेक्शन के कारण आवाज आई थी। लेकिन उन्हें आउट दे दिया गया।
राहुल के आउट होते ही फैंस सोशल मीडिया पर भड़क उठे। इस दौरान दिग्गज कमेंटेटर हर्षा भोगले ने लिखा, ‘जब आपके पास रीव्यू करने के लिए बहुत सारे एंगल हों तो आपको निर्णय लेने में जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए। खासतौर पर तब जब आप ऑन-फील्ड अंपायर के कॉल को पलट रहे हों।’ उनके अलावा मुरली कार्तिक और रॉबिन उठप्पा ने भी नाराज़ होते हुए ट्वीट किए।
भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने फॉक्स स्पोर्ट्स पर कहा, “मुझे नहीं लगा कि तीसरे अंपायर के पास मैदानी अंपायर का फैसला पलटने के लिए पर्याप्त सबूत थे।” ऑस्ट्रेलिया के पूर्व गेंदबाज केरी ओ’कीफ ने भी सहमति जताई। उन्होंने कहा, “राहुल बदकिस्मत रहे। शायद बल्ला पैड से टकराया होगा। हॉट स्पॉट तकनीक होती, तो यह साफ हो जाता। राहुल का रिएक्शन बता रहा था कि वह निराश थे।”
चैनल 7 पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ओपनर मैथ्यू हेडन ने कहा, “गेंद गुजरने के समय बल्ला और पैड साथ नहीं थे। स्निको ने जो आवाज पकड़ी, वह शायद बल्ला-पैड के टकराने की थी, गेंद के किनारे की नहीं।” लेकिन पूर्व अंपायर साइमन टॉफेल ने कहा, “थर्ड अंपायर ने नतीजे पर पहुंचने की कोशिश की, लेकिन उन्हें सभी कैमरा एंगल नहीं मिले। मुझे लगता है, गेंद ने बल्ले का बाहरी किनारा छुआ।”
उन्होंने यह भी कहा कि “साइड-ऑन शॉट में दिखा कि बल्ला पैड से दूर था और आरटीएस पर पहली आवाज गेंद के बल्ले से टकराने की थी। अगर फुटेज और आगे दिखाई जाती, तो शायद दूसरी आवाज (बल्ला-पैड की) भी साफ हो जाती।” मैच की बात करें तो भारत ने छह विकेट के नुकसान पर 83 रन बना लिए हैं। फिलहाल ऋषभ पंत और नीतीश रेड्डी क्रीज पर हैं।