क्रिकेट

केएल राहुल ने T20 में 2000 रन पूरे किए और नाम की ये खास उपलब्धि

IND vs AUS: भारतीय टीम के विस्फोटक ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। याब वह भारत की तरफ से टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में यह उपलब्धि हासिल करने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं।

Sep 20, 2022 / 09:35 pm

Mohit Kumar

KL Rahul

India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच T20 सीरीज का पहला मुकाबला मोहाली में खेला जा रहा है। और इस मैच में भारतीय टीम के ओपनर और विस्फोटक बल्लेबाज केएल राहुल ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। बता दें कि इस मैच में केएल राहुल ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली है जिसके बदौलत वह भारत की तरफ से T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। अब इस लिस्ट में केएल राहुल से आगे पूर्व कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा मौजूद हैं
केएल राहुल ने हासिल की ये खास उपलब्धि:

मोहाली में खेले जा रहे पहले टी-20 में केएल राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 55 रनों की शानदार पारी खेली और 4 चौके और 3 छक्के लगाए। इस पारी में जैसे ही राहुल ने 37 रन बनाए वैसे ही उन्होंने भारत के लिए T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 2000 रन पूरे कर लिए और वह ऐसा करने वाले टीम इंडिया के तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। राहुल के कुल रन अब 2018 है जबकि उनसे आगे विराट कोहली (3586 रन) और रोहित शर्मा (3631) मौजूद हैं।

यह भी पढ़ें

T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 2 बल्लेबाज

https://twitter.com/klrahul?ref_src=twsrc%5Etfw
वहीं केएल राहुल के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पर नजर डालें तो भारत के लिए साल 2016 में जिंबाब्वे के खिलाफ T20 डेब्यू करने वाले राहुल ने अब तक टीम इंडिया के लिए 62 टी20 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 39.57 की औसत से 2018 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 18 अर्धशतक निकले, जबकि उनका स्ट्राइक रेट 141.32 का रहा। टी20 में राहुल का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 110 रन है।

यह भी पढ़ें

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किसे करनी चाहिए ओपनिंग कोहली या राहुल?

Hindi News / Sports / Cricket News / केएल राहुल ने T20 में 2000 रन पूरे किए और नाम की ये खास उपलब्धि

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.