एशिया कप का आगाज होने में अब एक महीने से भी कम समय बचा है। लेकिन, चोटिल खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह तो आयरलैंड दौरे पर टी20 सीरीज से वापसी कर रहे हैं। वहीं, विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल और मध्यक्रम बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की वापसी पर सवाल उठ रहे हैं। पहले दोनों के एशिया कप में वापसी की उम्मीद थी, लेकिन एक रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।
पूरी तरह फिट होने में लग सकता है समय
क्रिकबज की रिपोर्ट की मानें तो केएल राहुल और श्रेयस अय्यर एशिया कप तक पूरी तरह फिट नहीं हो सकेंगे। इसलिए दोनों का चयन इस टूर्नामेंट में नहीं हो सकेगा। हालांकि केएल राहुल की विकेटकीपिंग का अभ्यास करने की फोटो वायरल हुई हैं, लेकिन बताया जा रहा है कि उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने में अभी और समय लगेगा। वहीं, श्रेयस भी फिटनेस के लिए पूरी मेहनत कर रहे हैं।
सानिया मिर्जा और शोएब मलिक का हो गया तलाक! वायरल हुआ ये फोटो
एशिया कप तक फिट होना मुश्किलक्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल दोनों ही 30 अगस्त से पाकिस्तान व श्रीलंका में खेले जाने वाले एशिया कप 2023 के लिए फिट नहीं हो पाएंगे। बता दें कि श्रेयस अय्यर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मार्च 2023 में खेली गई टेस्ट श्रृंखला के बाद से टीम से बाहर हैं, वहीं केएल राहुल इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के एक मुकाबले में चोटिल हो गए थे।