Mitchell Starc ने दिए शुरुआती झटके
सनराइजर्स हैदराबाद की इस हालत के जिम्मेदार मिचेल स्टार्क हैं, जिन्होंने मैच के पहले ही ओवर में ऑरेन्ज आर्मी को पहला झटका दे दिया। इसके बाद वैभव अरोड़ा और हार्षित राणा ने मिलकर टीम को और सफलता दिलाई। आंद्रे रसेल और वरुण चक्रवर्ती भी पीछे नहीं रहे और उन्होंने भी सनराइजर्स की बल्लेबाजी लाइनअप में सेंध लगा दी। लेकिन अगर हैदराबाद को शुरुआत झटका नहीं लगता तो शायद हालात कुछ और होते। स्टार्क ने पहले 3 में से दो विकेट चटकाए और सनराइजर्स की कमर तोड़ी।
नॉकआउट्स में गदर मचाते हैं Mitchell Starc
उनका आईपीएल 2024 के लीग मैचों में रिकॉर्ड कुछ खास नहीं हा था। उन्होंने तो कई मैचों में काफी रन भी लुटाए और शुरुआत में उनकी फॉर्म और गेंदबाजी को लेकर काफी आलोचना हुई। हालांकि नॉकआउट मैचों में स्टार्क का इतिहास शानदार रहा है। पिछले साल भारत में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में भी उन्होंने 8 लीग मैचों में 10 विकेट हासिल किए थे और 2 नॉकआउट मैचों में 6 विकेट चटका दिए। आईपीएल 2024 के 12 लीग मैचों में स्टार्क ने 12 विकेट लिए थे और अब 2 नॉकआउट्स में ही 5 विकेट ले चुके हैं।