IPL Final का सबसे छोटा स्कोर
साल 2013 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स ने 9 विकेट गंवाकर 125 रन का स्कोर खड़ा किया था। यह आईपीएल इतिहास के फाइनल मुकाबले का सबसे कम स्कोर दर्ज हुआ। यह रिकॉर्ड 2024 से पहले तक कायम रहा। मुंबई द्वारा 149 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए, सीएसके 125 रन पर सिमट गई और एमआई के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने पहले ओवर में दो विकेट लेकर मैच का नतीजा तय कर दिया था।
IPL Final में पहली पारी का सबसे कम स्कोर
उस मैच में मिचेल जॉनसन और हरभजन सिंह ने भी दो-दो विकेट लिए और मुंबई इंडियंस ने अपना पहला आईपीएल खिताब जीता। आईपीएल फाइनल में पहली पारी का सबसे कम स्कोर मुंबई इंडियंस के नाम दर्ज है। 2017 के खिताबी मुकाबले में राइजिंग पुणे सुपर जाइंट्स के खिलाफ रोहित शर्मा की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 129 रन ही बना सकी, जिसमें ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या ने 38 गेंदों में 47 रन बनाए। हालांकि मुंबई की टीम छोटे स्कोर को डिफेंड करने में सफल रही और राइजिंग पुणे सुपर जाइंट्स को 1 रन से हरा दिया।