IPL Final में पहले ओवर से हावी रही KKR
चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2024 के फाइनल मुकाबले में पैट कमिंस ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। सनराइजर्स की पारी की शुरुआत करने आए ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा खिताबी मुकाबले में सस्ते में ढेर हो गए। पहले ओवर में स्टार्क ने अभिषेक शर्मा को बोल्ड मारा तो दूसरे ओवर में वैभव अरोड़ा ने ट्रेविस हेड के पहली गेंद पर ही चलता कर दिया। इसके बाद स्टार्क ने राहुल त्रिपाठी को भी पवेलियन भेजकर SRH की बैटिंग लाइन अप की कमर तोड़ डाली। इसके बाद नितीश रेड्डी को हर्षित राणा और आंद्रे रसेल ने एडेन मार्करम को आउट कर सनराइजर्स की आधी टीम को 62 के स्कोर पर ढेर कर दिया। पैट कमिंस ने 19 गेंदों में 24 रन की पारी खेली और वह टीम के हाई स्कोरर रहे। मार्करम ने 20 रन बनाए। इन दोनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 के आंकड़े को भी नहीं छू सक और पूरी टीम 113 रन पर ही ढेर हो गई। आंद्रे रसेल ने 3 विकेट हासिल किए तो स्टार्क और हर्षित राणा ने 2-2 विकेट चटकाए। वैभव अरोड़ा, सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती को भी 1-1 विकेट मिले।